फूलगोभी की उच्च गुणवत्ता वाली ये वैरायटी की खेती बहुत अधिक मुनाफे वाली साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन और लागत नहीं आती है तो आइये जानते है कौन सी वैरायटी है।
अगस्त में करें फूलगोभी की ये किस्म की खेती
फूलगोभी की खेती के लिए ये वैरायटी बहुत आदर्श होती है इसकी कीमत और डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है क्योकि ये मलाईदार सफेद गुंबद के आकार की काफी आकर्षित होती है जिससे लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते है ये वैरायटी विभिन्न जलवायु में पनपती है और Xcc के प्रति मध्यम प्रतिरोधक होती है। इसकी उपज क्षमता अधिक होती है। हम बात कर रहे है फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की खेती की ये फूलगोभी एक लोकप्रिय किस्म है जो अपने कॉम्पैक्ट, मलाईदार सफेद गुंबद के आकार, अर्ध-खड़ी वृद्धि और नीली-हरी पत्तियों के लिए जानी जाती है।

फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी
अगर आप फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित बातें पता होना चाहिए जिससे खेती में दिक्कत नहीं होती है फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली, उपजाऊ, हल्की दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। इसके पौधों को 60×45 सेमी की दूरी पर लगाना चाहिए। रोपाई के लिए 21 दिन के पौधे उपयुक्त होते है। बुवाई के बाद फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की फसल करीब 70 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है।
कितनी हो सकती है उपज
फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलता है एक एकड़ में फूलगोभी की सिजेंटा की सीएफएल 15-22 वैरायटी की खेती करने से लगभग 100-125 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है। ये बाजार में करीब 40 रूपए से लेकर 60 रूपए किलो तक बिक सकती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा आराम से कमा सकते है। ये फूलगोभी की अच्छी पैदावार देने वाली वैरायटी है।