खरीफ सीजन में इस फसल की खेती बहुत उत्तम मानी जाती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब रहती है। आइये इस फसल की खेती के बारे में जानते है।
खरीफ में इस फसल की करें खेती
प्याज की खेती के लिए उत्तम गुणवत्ता वाली वैरायटी का चुनाव करना सबसे ज्यादा जरुरी काम होता है आज हम आपको प्याज की एक उच्च पैदावार देने वाली बहुत अच्छी वैरायटी के बारे में बता रहे है इस वैरायटी का रंग गहरा लाल और बल्ब का आकार गोल से चपटा होता है इस वैरायटी की भंडारण क्षमता भी अच्छी होती है। हम बात कर रहे है प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती की ये प्याज की एक उन्नत किस्म है जो मल्टीप्लायर प्याज के अंतर्गत आती है। इसकी खेती किसानों के लिए बहुत अच्छी होती है।

प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी
अगर आप प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से जुडी बातें पता होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती के लिए खरीफ सीजन अच्छा होता है इसकी खेती के लिए 18-20 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा होता है प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है। एक हेक्टेयर में बुवाई के लिए 10 किलो बीज पर्याप्त होते है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट डालनी चाहिए। बुवाई के बाद प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की फसल करीब 85 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी हो सकती है उपज
प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती से न केवल अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है बल्कि इसकी डिमांड भी बाजार में बहुत अच्छी देखने को प्राप्त होती है एक हेक्टेयर में प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती करने से करीब 20-25 टन का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है ये प्याज की एक उच्च पैदावार देने वाली उन्नत किस्म है। प्याज की अर्का उज्ज्वल वैरायटी की खेती जरूर करनी चाहिए।