इस फसल की खेती कम दिनों जबरदस्त कमाई के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।
मई में करें इस फसल की खेती
मिर्च की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती में ज्यादा दिन और ज्यादा लागत नहीं आती है इसकी डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है इसका उपयोग अचार बनाने के लिए भी बहुत होता है क्योकि ये खाने में बहुत तीखी होती है इसकी खेती से न केवल ज्यादा उपज मिलती है बल्कि ये कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है। हम बात कर रहे है मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की खेती की ये मिर्च की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है जो अच्छी गुणवत्ता और अधिक तीखापन के लिए जानी जाती है इसकी फलियाँ चमकदार और चिकनी होती है।

कैसे करें खेती
अगर आप मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधे पहले बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की फसल करीब 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में मिर्च की वीएनआर रानी 332 एफ1 हाइब्रिड किस्म की खेती करने से करीब 150-200 क्विंटल की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये मिर्च की उच्च गुणवत्ता वाली किस्म है।