October crop: 1 एकड़ में करें बरबटी की इन टॉप किस्मों की खेती, सुपर होगी उपज एक महीने के अंदर होगी तगड़ी कमाई

On: Sunday, October 5, 2025 1:00 PM
October crop: 1 एकड़ में करें बरबटी की इन टॉप किस्मों की खेती, सुपर होगी उपज एक महीने के अंदर होगी तगड़ी कमाई

बरबटी की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में अच्छी पैदावार पाने के लिए सर्वोत्तम किस्म का चयन महत्वपूर्ण होता है अच्छी किस्म न केवल अधिक उत्पादन देती है बल्कि मार्केट में बहुत तेजी से बिकती है तो चलिए जानते है बरबटी की कौन सी किस्म लगाना चाहिए।

बरबटी की इन टॉप किस्मों की करें खेती

बरबटी एक फलीदार सब्जी है इसे लंबी फली वाली सेम, लोबिया या बोरा फली भी कहा जाता है इसकी खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये कम मेहनत में अधिक लाभ देने वाली फसल है। बरबटी की खेती के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी उन्नत किस्मों के बारे में बता रहे है जो अक्टूबर में भी खेती के लिए बहुत आदर्श होती है। ये किस्में सब्जी और दाल दोनों के उत्पादन के लिए उपयुक्त होती है। ये कम समय में तैयार होने वाली और अधिक फलियां देने वाली लोकप्रिय किस्में है।

बरबटी की काशी कंचन किस्म  

बरबटी की काशी कंचन एक लोकप्रिय और उन्नत किस्म है इसकी खेती अक्टूबर के माह में की जा सकती है ये किस्म अधिक उपज, अच्छी गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण किसानों के बीच में काफी लोकप्रिय है। इसकी फलियाँ लंबी, मुलायम, पतली और चमकदार हरे रंग की होने के कारण मार्केट में जल्दी बिक जाती है। इसकी खेती के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना चाहिए ये किस्म बुवाई के बाद 55–65 दिन में प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। एक एकड़ में बरबटी की काशी कंचन किस्म की खेती करने से कम से कम 60 से 71 क्विंटल तक उपज मिल सकती है।

बरबटी की काशी श्यामला किस्म  

बरबटी की काशी श्यामला किस्म  व्यावसयिक खेती और बगीचे दोनों के लिए उपयुक्त है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसको खाना ज्यादा पसंद करते है। इसकी खेती अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में करना चाहिए। इसके पौधे 70-75 सेंटीमीटर लंबे और झाड़ीनुमा होते हैं। इसलिए बेल को सहारा देने के लिए बांस का जाल या मचान तैयार करना चाहिए। बुवाई के बाद बरबटी की काशी श्यामला किस्म की फसल लगभग 55 दिनों में तैयार हो जाती है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़िए आलू की अगेती खेती के लिए अक्टूबर में बोएं ये किस्म, खेतों में लग जाएगी चिप्स बनाने वाली कंपनियों की लंबी लाइन! मिलेगा 2 गुना दाम