सितंबर में करें इन फलों की खेती, लाखों में बिना रुके शुरू होगी धड़ाधड़ कमाई मार्केट में रहती है खूब डिमांड, जानिए कौन-से फल है

On: Friday, September 5, 2025 8:45 PM
सितंबर में करें इन फलों की खेती, लाखों में बिना रुके शुरू होगी धड़ाधड़ कमाई मार्केट में रहती है खूब डिमांड, जानिए कौन-से फल है

सितंबर के महीने में इन फलों की खेती फायदे का सौदा होती है क्योकि ये फल मार्केट में बहुत डिमांडिंग होते है और इनकी कीमत भी बाजार में अच्छी मिलती है। तो आइये जानते है कौन-से फल है।

सितंबर में करें इन फलों की खेती

सितंबर का महीना चल रहा है अगर किसान ऐसी फलदार फसल की तलाश में है जो मार्केट में ज्यादा डिमांड में रहती हो और अच्छी कीमत पर भी बिकती हो आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बता रहे है जिनकी खेती में एकबार पौधों की रोपाई करने के बाद कई सालों तक मुनाफा होता रहता है मतलब एकबार इन्वेस्ट करें फिर बैठे-बैठे कई साल तक मुनाफा कमाएं। ये फल खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसलिए लोग इन्हे खरीदना बहुत पसंद करते है।

अनार की खेती

अनार के पौधों की रोपाई के लिए सबसे अच्छा महीना सितंबर होता है इस दौरान मिट्टी में नमी अधिक होने के कारण पौधे का विकास तेजी से होता है अनार की खेती के लिए अच्छी रोग प्रतिरोधक किस्म के पौधों का चयन करना चाहिए। अनार की सिंदूरी किस्म उच्च गुणवत्ता वाली और खाने में मीठी होती है आनर की खेती के लिए गहरी बलुई दोमट भूमि सबसे उपयुक्त होती है।इसकी खेती में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद आनर का पौधा करीब 2-3 वर्ष में फल देना शुरू कर देता है। इसकी कीमत मार्केट में सालभर बहुत होती है ये मार्केट में करीब 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक बिकता है। आप इसकी खेती से एक एकड़ में लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है।

ड्रैगन फ्रूट की खेती

ड्रैगन फ्रूट की खेती व्यवसायिक खेती के लिए सबसे उपयुक्त होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है। ड्रैगन फ्रूट के पौधे को सहारे की जरूरत होती है इसके पौधों को सीमेंट के मज़बूत खंभे गाड़ के उसके चारों ओर 15-20 सैंटीमीटर ऊंची क्यारी बनाकर लगाया जाना चाहिए। इसकी खेती के लिए कार्बिनक पदार्थ से भरपूर, उचित जल धारण क्षमता वाली काली मिट्टी सर्वोत्तम होती है मार्केट में ड्रैगन फ्रूट लगभग 100 रुपए प्रति पीस बिकता है। एक एकड़ में इसकी खेती से करीब  5 से 6 टन की उपज मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े 15 सितंबर से करें आलू की अगेती किस्म की बुआई, 70 दिनों में देगी भयंकर पैदावार रबी की दूसरी फसल के लिए जल्दी खेत हो जायेगा खाली