45 दिन में तैयार होने वाली लाल सब्जी की करें खेती, बाजार में बिकती है 800 रूपए किलो 1 एकड़ से होगी लाखों की आमदनी, जाने नाम।
लाल सब्जी की खेती
आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बता रहे है जो बेहद कम लागत में बहुत ज्यादा शानदार कमाई कराती है इस सब्जी की फसल सिर्फ और सिर्फ 45 दिनों में तैयार हो जाती है। इस लाला सब्जी की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि इसका सेवन करना लोग बहुत पसंद करते है और खाने में भी बहुत लाजवाब होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है लाल भिंडी की खेती की लाल भिंडी हरी भिंडी से ज्यादा मुनाफे वाली फसल होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
लाल भिंडी की खेती
अगर आप लाल भिंडी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और पैदावार भी बहुत अच्छी मात्रा में होगी। आपको बता दें लाल भिंडी की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है बंपर उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5-7.5 होना चाहिए। लाल भिंडी के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी बीज आपको बाजार में या किसी नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे। लाल भिंडी की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 45 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
लाल भिंडी की खेती से कमाई
अगर आप लाल भिंडी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि बाजार में इसकी डिमांड बहुत होती है। लाल भिंडी की लंबाई 6-7 इंच तक रहती है और लाल भिंडी की फसल हरी भिंडी की तुलना में जल्दी तैयार हो जाती है ये बाजार में करीब 500 से 800 रूपए प्रति किलो की कीमत में मिलती है। इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 50 से 60 क्विंटल लाल भिंडी का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से एक एकड़ में 25 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है।