खेत में लगी फसल को कीटों से बचाने के लिए फसल में किसान कई तरह के महंगे महंगे कीटनाशकों का छिड़काव करते है जिससे किसानों की लागत बढ़ जाती है रासायनिक कीटनाशकों पर इतने पैसे खर्च करने से अच्छा है की फसल में ये घरेलू उपाय करें जिससे फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी और कीट रोग लगने का खतरा भी नहीं रहता है।
खेत में लगी फसल रहेगी कीट मुक्त
अक्सर किसान खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए बहुत मेहनत करते है लेकिन कुछ कीट रोग फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए बैठे रहते है इनसे फसल को सुरक्षित रखने के लिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है जो बहुत सस्ता और बहुत असरदार साबित होता है। इस जैविक कीटनाशक को आप घर में ही आसानी से बना सकते है। इसमें मौजूद तत्व न कवल फसल के लिए रक्षाकवच का काम करते है बल्कि फसल की पैदावार और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को भी बढ़ाते है।

खेत में छिड़कें ये 2 सस्ती चीजें
किसान खेत में लगी फसल को कीटो और रोगों से बचाने के लिए चूल्हे की राख और चूने पाउडर का उपयोग कर सकते है ये मिश्रण फसल को कीटों से बचाने के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है क्योकि ये एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है। राख में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, तांबा, जस्ता, मैंगनीज और आयरन के गुण होते है। जो पौधों की वृद्धि को बढ़ाते है। चूना अम्लीय मिट्टी के pH को संतुलित करता है और पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाता है। साथ ही फसल को कीटों से कोसों दूर रखता है।
कैसे करें छिड़काव
अक्सर बेल वाली सब्जियों के पौधों की पत्तियों पर इल्ली वाले कीड़ों का आतंक ज्यादा होता है ये कीड़े पूरी बेल की पत्तियों को चट कर जाते है जिससे उत्पादन में गिरवाट होती है। ऐसे में बेल पर चूल्हे की राख और चूने को मिलाकर बेल पर छिड़क देना चाहिए। इसका छिड़काव करने से पहले पौधों में पानी की हल्की सिंचाई कर देना चाहिए। जिससे ये मिश्रण पत्तियों पर आसानी से चिपक सकता है और फसल को कीटों से बचाता है। ये एक पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित रहता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












