सिर्फ 65 दिनों में फसल तैयार एक हेक्टेयर में बंपर पैदावार देगी ये सब्जी की खेती, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे लाखों, जाने नाम

On: Thursday, May 22, 2025 9:13 AM
सिर्फ 65 दिनों में फसल तैयार एक हेक्टेयर में बंपर पैदावार देगी ये सब्जी की खेती, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे लाखों, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है इसकी खेती में दिन भी बेहद कम लगते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

सिर्फ 65 दिनों में होगी ये सब्जी की खेती

कद्दू की ये किस्म खेती में बंपर उत्पादन के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते है इसकी खेती में लागत मेहनत और दिन बेहद कम होते है। ये किस्म कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की खेती की ये कद्दू की एक लोकप्रिय किस्म है जिसे मध्यम गोल आकार और गहरे हरे रंग के धब्बों के लिए जाना जाता है। ये पकने के बाद नारंगी रंग का हो जाता है।

यह भी पढ़े मुनाफे के मामले धान-गेहूं की खेती भी फेल है इस फसल के आगे, मार्केट में है बेहिसाब डिमांड खेती से मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है। प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए 3-5 किग्रा बीज पर्याप्त होते है इसकी खेती में गोबर की खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की फसल करीब 65 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में कद्दू की नरेंद्र आभूषण किस्म की खेती करने से करीब 400 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। इसके एक फल का वजन 4-6 किलोग्राम तक होता है आप इसकी खेती से 4 से 5 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई आराम से कर सकते है। ये कद्दू की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ते के पौधे को पीपल जैसा घना बनाने के लिए पौधे में डालें एक कप ये घोल, पौधे में निकलेगी ढेर सारी नई पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment