MP के गौपालकों को मिलेंगे 10 लाख रुपए, 25 देसी गायों का करें पालन, मावा अच्छा हुआ तो आगे बढ़ेंगे पशुपालक- सीएम

On: Sunday, October 12, 2025 6:00 AM
देसी गाय का पालन करें 10 लाख रु सरकार देगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने MP के गौपालकों के लिए बड़ी घोषणा की है। देसी गाय के पालन के लिए सरकार 10 लाख रुपए तक की मदद देगी।

देसी गाय का पालन करें 10 लाख रु सरकार देगी

देसी गाय के पालन में बहुत ज्यादा फायदा है। गाय का दूध सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इससे कई तरह के उत्पाद भी बनाए जाते हैं। गाय के दूध का भाव भी अच्छा मिलता है। यही वजह है कि सरकार गाय के पालन को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो पशुपालक देसी गाय का पालन करेंगे, वे गोमूत्र व गोबर से खाद बनाएं तथा दूध व मावा बनाकर बिक्री करें। उन्होंने बताया कि गौशाला यूनिट की स्थापना के लिए 40 लाख रुपए का बजट बनाकर बैंक में जमा करना होगा, जिसमें से 10 लाख रुपए उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे।

दरअसल, गौशाला यूनिट की स्थापना के लिए सरकार 10 लाख रुपए तक की सहायता दे रही है, जिसकी कुल लागत 40 लाख रुपए बताई गई है। इस यूनिट में 25 देसी दुधारू गाय का पालन करना अनिवार्य होगा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की मदद से सरकार किसानों व पशुपालकों को देसी गाय के पालन के लिए मदद देगी। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत, 25 देसी गायों के पालन पर गौशाला यूनिट की स्थापना के लिए 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए www.mpdah.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

मावा अच्छा हुआ तो सरकार देगी साथ

दूध उत्पादकों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि मावा अच्छा हुआ तो सरकार उनके साथ है। सरकार उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी, लेकिन इसके लिए मावा की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। तभी उन्हें अच्छा भाव मिलेगा और सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने किसानों, पशुपालकों को दिया बड़ा उपहार, ₹35,440 करोड़ से दो बड़ी योजनाएं चलेंगी, जिलेवार मिलेगा फायदा