MP दूध उत्पादन में अग्रणी हो, इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पशुपालकों से कई अपील की। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के गांव रसुल्ला में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया और पशुपालकों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाय का पालन करें, जिससे मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में अग्रणी हो। जैसा कि आप जानते हैं, मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में अभी तीसरे नंबर पर है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि इसे पहले स्थान पर लाया जाए।

गोपालकों को मिल रहे 10 लाख रुपए
डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत पशुपालकों को 25 गाय से अधिक का पालन करने पर 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है, जिससे गोपालन में आर्थिक मदद हो सके तथा दूध, दही, मक्खन आदि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को मिलने वाली अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। तो चलिए बताते हैं किस तरीके से पानी, मकान, स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया इन सरकारी योजनाओं का लाभ
इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
- जैसे कि किसानों के लिए उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद मिलती है।
- इसके अलावा, हर घर नल से जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है।
- मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।
- गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत लाभ मिल रहा है।
- इसके अलावा, उचित इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और गरीबों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
- इस तरह से कई योजनाएं चल रही हैं।
- लाड़ली बहनों को हर महीने आर्थिक मदद मिल रही है।
- विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार करने में सरकार काम कर रही है।
इस तरह आम आदमी के बेहतर जीवन के लिए यह सभी योजनाएं लाभकारी साबित हो रही हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद