Cow Farming: 80 से 90 लीटर दूध देती है ये खास नस्ल की गाय, पशुपालकों की लगा देगी करोड़ों की लॉटरी, एक बार कर लिया पालन तो संभाले नहीं संभाल पाएंगे पैसा
Cow Farming
हम जिस गे के बारे में बात कर रहे है उसका नाम थारपारकर गाय है दोस्तों ये गाय की ऐसी नस्ल है जो की आपको महीनेभर में लाखों का मुनाफा करा सकती है साथ ही इस गाय के पालन से आप भी काफी तगड़ा मुनाफा कम समय और कम खर्च के कमा सकते है, इस गाय का पालन कई किसान करते है जिससे उन्हें लाखों का मुनाफा होता है और खेती बाड़ी के साथ वह पशुपालन से भी अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेते है।
कैसे करें इस गाय का पालन ?
थारपारकर गाय का रंग सफेद होता है , पीठ पर हल्के धूसर रंग की धारियां होती है साथ ही इस गाय की दूध देने की क्षमता भी अधिक होती है, थारपारकर गाय का शरीर मध्यम आकार का होता है, थारपारकर गाय का सिर चौड़ा होता है और ललाट उभरा होता है, इस गाय के सींग वीणा के आकार के होते हैं साथ ही इस गाय की पूंछ लंबी और पतली होती है, आप इस तरह से इसकी पहचान कर सकते है इसका पालन करना हर किसान काफी पसंद करता है ये गाय चारे में हरा चारा और कुछ मिनरल्स का सेवन करती है इसके आहार की भी व्यवस्था आप आसनी से कर सकते है।
कितना कराती है किसानों को मुनाफा ?
थारपारकर गाय प्रतिदिन 80 से 90 लीटर दूध देने वाली गाय मानी जाती है इसके दूध में प्रोटीन और कैल्शियम की अधिक मात्रा होती है जो की आपको कई बीमारियों से सुरक्षित रखता है इसलिए इसके दूध की लोग काफी ज्यादा डिमांड करते है और इसके पालन करके आपको मात्र 20 से 15 हजार के खर्चे में 1 से 2 लाख का मुनाफा होगा।