कपास की फसल में लगे जड़ गलन रोग की समस्या को खत्म करने के लिए ये उपाय अपनाना चाहिए जिससे फसल में ये रोग फैलता नहीं है और बाकि की फसल सुरक्षित रहती है।
बरसात में कपास में लगा है जड़ गलन रोग
भारी बारिश के कारण किसानों की कपास की फसल में कई रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है जिससे फसल काफी प्रभावित होती है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। ज्यादा बरसात की वजह से खेत में पानी भरने लगता है जिससे पौधे जड़ गलन रोग की चपेट में आ जाते है। कपास में जड़ गलन रोग से पौधे अचानक मुरझाकर सुखना शुरू हो जाते है। जड़ों में फफूंद लगने लगती है। ऐसे में कुछ किसान सीधे पौधे को उखड कर फेंक देते है लेकिन पहले पौधों में उपचार करने का प्रयास करना चाहिए जिससे रोग को काबू में किया जा सकता है अगर पौधा पूरी तरह सुख चूका है उसे खाड़कर खेत से बाहर कर सकते है जिससे संक्रमण आगे फसल में न फैले।

तुरंत करें ये कारगर उपाय
कपास की खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था रखनी चाहिए और मेड़ बनाकर अतिरिक्त पानी को खेत से बाहर निकालना चाहिए। इसके अलावा फसल में NPK 19:19:19 या कार्बेन्डाजिम के घोल का छिड़काव करना चाहिए। NPK 19:19:19 पौधे की जड़ों को मजबूत करता है और फफूंद के फैलाव को रोकता है जिससे फसल में रोग का प्रभाव कम होता है। कार्बेन्डाजिम एक प्रभावी प्रणालीगत फफूंदनाशी है जो फफूंद से होने वाली बीमारियों को बढ़ने से रोकता है ये पौधे के अंदर तक जाकर जड़ों से रोगों को खत्म करता है जिससे जड़ गलन की समस्या भी धीरे धीरे खत्म हो सकती है।
कैसे करें प्रयोग
कपास में लगे जड़ गलन रोग को नियंत्रित करने के लिए ब्लू कॉपर और NPK 19:19:19 को घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। उपयोग करने से पहले उत्पाद के लेबल और लीफलेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उपयोग करना चाहिए। कार्बेन्डाजिम को भी पानी में घोलकर पत्तियों पर अच्छे से स्प्रे किया जाता है जिससे फसल को लंबे समय तक सुरक्षा मिलती है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













