Gardening tips: सर्दियों में खूब हरा-भरा रहेगा धनिया, एक भी पत्ता नहीं होगा पीला दोगुना तेजी से होगी पौधे की ग्रोथ, जाने प्रोसेस

धनिया खाने का स्वाद कई गुना ज्यादा बड़ा देता है सर्दियों के मौसम में धनिया के पौधे को हरा-भरा बनाये रखने के लिए ये कुछ खास काम जरूर करना चाहिए तो चलिए जानते है कुछ खास टिप्स..

सर्दियों में खूब हरा-भरा रहेगा धनिया

धनिया का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे बाजार से कभी भी धनिया खरीदने की झंझट ही नहीं पड़ेगी। हरा धनिया खाने के स्वाद को कई गुना बड़ा देता है और सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है बाजार में धनिया को ताजा और हरा रखने के लिए केमिकल और पानी का खूब छिड़काव किया जाता है जिससे उसके ताजगी और पोषक तत्व खत्म हो जाती है। इसलिए घर में धनिया का पौधा लगाने से घर में रोजाना फ्रेश धनिया खाने को मिलता है तो चलिए जानते है इसका पौधा कैसे लगाते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम

दोगुना तेजी से होगी धनिया की ग्रोथ

धनिया का पौधा लगाने के लिए एक बड़े साइज का कंटेनर लेना है कंटेनर को रेत खाद मिट्टी से भर कर तैयार करना है और मिट्टी में जल निकास का खास ध्यान रखना है पौधा उगाने के लिए धनिया के अच्छी किस्म के बीज लेने है और बीजों को कंटेनर की मिट्टी में बोना है और ऊपर से पानी की हल्की सिंचाई करनी है और रोजाना मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखनी है ऐसा करने से 4 से 5 दिनों में बीज से पौधे निकल आएंगे।

एक भी पत्ता नहीं होगा पीला

अक्सर कई बार ऐसा होता है की धनिया के पत्ते पीले पड़ने लगते है और फिर पत्तों में से स्वाद ही खत्म हो जाता है और पूरा धनिया फेकना पड़ जाता है ऐसे में धनिया को लंबे समय तक फ्रेश और हरा रखने के लिए धनिया को साफकर के एक न्यूज़ पेपर में पोल्ड कर के फ्रिज में रख देना चाहिए जिससे धनिया के पत्ते पीले नहीं पड़ते है और कई दिनों तक हरा रहता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment