भिंडी इस मशीन से तोड़े, हाथों में नहीं होगी खुजली, उत्पादन बढ़ेगा मेहनत घटेगी, लंबे समय तक ताजा रहेगी भिंडी

भिंडी अब हाथों से तोड़ने की जरूरत नहीं है, यहां पर एक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं जो की सस्ती है इसे ओकरा हार्वेस्टर मशीन कह सकते हैं-

ओकरा हार्वेस्टर मशीन के फायदे

भिंडी तोड़ना एक मेहनत का काम बस नहीं है। बल्कि हाथों में खुजली भी हो जाती है। कई लोग ऐसे हैं जो की भिंडी तोड़ने को तैयार नहीं होते हैं। क्योंकि भिंडी तोड़ते समय हाथों में खुजली शुरू हो जाती है, जो कि जल्दी ठीक भी नहीं होती है। इससे सिर्फ मेहनत नहीं लगती बल्कि वह परेशान भी हो जाते हैं। तो ऐसे में यहां पर एक मशीन की जानकारी लेकर आए हैं, जो की मजबूत टिकाऊ मशीन है, और सस्ती भी है। इसके कई फायदे हैं। चलिए आपको नीचे लिखे बिंदु के अनुसार इसके फायदे बताते हैं-

  • ओकरा हार्वेस्टर से भिंडी तोड़ने पर 15% एनर्जी की बचत होती है। इससे किसान अपनी एनर्जी को बचा सकते है। एक तरह से मेहनत कम मिलेगी।
  • इससे भिंडी तोड़ने पर उत्पादन ज्यादा मिलता है। क्योंकि इसमें धारदार प्लेट होती है, जिससे जब भिंडी कटती है तो पौधे के लिए या फायदेमंद होता है, और उत्पादन बढ़ता है।
  • साथ ही ओकरा हार्वेस्टर मशीन से भिंडी तोड़ने पर भिंडी लंबे समय तक ताजा रहती है, तो यह भी एक प्लस पॉइंट है।
ओकरा हार्वेस्टर मशीन

इसमें समय तो उतना ही लगता है, लेकिन यहां पर किसानों को फायदे कई है। आइये इसकी कीमत के बारें में जानें।

यह भी पढ़े- खेत में इसके 70 पेड़ लगा दे, शुद्ध मुनाफा 4 लाख रुपए का, कोई रोग नहीं लगता, दवाई का खर्चा है 0, जानिए एक पेड़ से 10 से 15 हजार रु कैसे कमाए

ओकरा हार्वेस्टर मशीन की कीमत

भिंडी तोड़ने की यह मशीन कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई है। किसानों के लिए कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक लगातार काम करते रहते हैं। जिसमें उन्होंने एक ओकरा हार्वेस्टर नामक मशीन बनाई है। इससे भिंडी तोड़ते समय काटों से किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, यहां पर बात कर रहे हैं समस्तीपुर के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की, जहां पूसा के वैज्ञानिक को द्वारा एक शानदार उपकरण बनाया गया है। इस उपकरण से भिंडी की तुड़ाई आसान होगी तथा लोगों को हिचकिचाना नहीं पड़ेगा। इसकी कीमत बताई गई कि 325 रु है, जो कि बहुत सही है। यह मशीन मजबूत है। यह हाथ से चलती है।

यह भी पढ़े- मुनाफा नहीं बल्कि पैसों की होगी बौछार, ये एक हरी सब्जी बना देगी लाखों रुपए का मालिक, बस इस विधि से करें खेती, खर्च भी होगा कम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment