किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने उन्हें मुआवजा देने का फैसला लिया है, जो की दिवाली से पहले ही उन्हें मिलेगा, तो चलिए जानें पूरी खबर-
किसानों को मिलेगा ₹20000 तक प्रति एकड़ मुआवजा
बाढ़ के कारण कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके लिए सरकार उन्हें मदद देने जा रही है। जिसमें राज्य के किसानों को ₹20000 तक प्रति एकड़ मुआवजा मिल सकता है। जिसमें मुख्यमंत्री का कहना है कि 75 फ़ीसदी से 100% तक जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें ₹20000 प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाएगा। वहीं 26 से 75% के अंदर जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें ₹10000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। जिससे किसानों के नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई हो पाएगी। जिसमें बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

20000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज
दरअसल, यहां पर पंजाब राज्य सरकार के बाद की जा रही है। आपको बता दे की हाल ही में दो दिवस का विशेष सत्र विधानसभा में आयोजित हुआ। जिसमें बाढ़ को लेकर यह बैठक की गई और इसमें केंद्र सरकार से मांग की गई जिसमें 20000 करोड रुपए का विशेष पैकेज मांगा गया। जिससे किसानों को और अन्य लोगों को राहत दी जा सके।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब दौरे के समय पीएम द्वारा 1600 करोड रुपए की राहत राशि देने की बात कर कही गई थी। वह भी जल्द से जल्द मिल जाए तो किसानों को दिवाली से पहले मुआवजा दिया जाए। इस तरह से त्योहार से पहले किसानों को राहत राशि मिल सकती है।
15 अक्टूबर से मुआवजा बांटने का है उद्देश्य
इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा यह जानकारी मिली कि 15 अक्टूबर से किसानों के साथ-साथ अन्य लोग जो की बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं नुकसान हुआ है तो उन्हें भी मुआवजा मिलेगा। जिसमें जिनके मकान खराब हुए हैं, उन्हें 1.20 लाख रुपए तक सरकार से मदद मिलेगी। मंत्री की टीम बनाई गई है, जो पूरे राज्य में काम करके जल्द से जल्द सही राशि में मुआवजा देने का प्रयास करेंगे। जिन लोगों की जमीन बाढ़ के कारण खराब हो गई है, बाढ़ के साथ नदी में बह गई है, तो उन्हें 47500 एक हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा, जिससे राहत मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद