खरीफ सीजन में जिन किसानों कि फसले बारिश के कारण खराब हुई थी राज्य सरकार उन्हें मुआवजा राशि देगी। मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है, आईए जानते हैं पूरी खबर-
खरीफ सीजन में बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा
अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश और बाढ़ से फसल खराब हुई थी। यही वजह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतीवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का फैसला लिया है। जिसमें खरीफ फसल जिन किसानों की खराब हुई थी उसमें से 31 जिलों के 50 लाख प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा मिलेगा।

किसानों को मिलेंगे 1000 करोड रुपए
किसानों का जितना नुकसान हुआ उसके अनुसार उन्हें मुआवजा मिलेगा जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की एसडीआरएफ से कृषि अनुदान वितरित किया जाएगा। जिसमें 31 जिलों की प्रभावित फसलों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। जिसमें 50 लाख से ज्यादा किसानों को 1000 करोड रुपए से ज्यादा का मुआवजा मिलेगा। जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर्स को सही से कार्य के निर्देश दिए गए हैं। समय पर भुगतान की राशि किसानों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
7451 गांव भी अभावग्रस्त घोषित है
इसके अलावा बता दे कि प्रदेश में एक अधिसूचना जारी हुई जिसमें 12 जिले के 7451 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए। जहां पर 33 % से अधिक की फसल खराब हुई है जिससे किसानों कृषि आदान अनुदान मिलेगा। बताया गया कि यह प्रावधान प्रभावित गांवों में 31 मार्च 2026 तक रहेगा, जिसमें 98 तहसील आती हैं। बताया गया कि खरीफ फसल का गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर गांव को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इस तरह से जिन किसानों की फसले खराब हुई थी उनके लिए यह राहत की खबर है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










