MP में खाद को लेकर बड़ी अपडेट आई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे किसानों को फायदा होगा और खाद की समस्या से राहत मिलेगी।
MP में खाद को लेकर किसानों को मिलेगी राहत
देश के अन्य राज्यों के अलावा एमपी में भी किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को राहत देने का निर्णय लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर वर्चुअली जुड़े थे। इसके अलावा मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान खाद वितरण व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को कई निर्देश दिए।
खाद वितरण में अव्यवस्था होने पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ निर्देश दिए कि यदि किसी जिले में उर्वरक वितरण में अव्यवस्था पाई जाती है तो उसके लिए सीधे कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उर्वरक वितरण की पूरी जिम्मेदारी अब जिला प्रशासन की होगी। इसलिए कलेक्टर का कर्तव्य है कि वह अपने जिले के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए और पूरी व्यवस्था को सुचारू बनाए।
खाद की उपलब्धता की जानकारी किसानों तक पहुचाये
कई बार किसानों को खाद की उपलब्धता की जानकारी न होने से वे असमंजस में पड़ जाते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उर्वरक के स्टॉक की सही जानकारी किसानों तक पहुंचनी चाहिए। इसके लिए किसान संगठनों और जनप्रतिनिधियों को स्टॉक की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से सतत संपर्क बनाए रखे, ताकि किसानों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि जिले में कितनी खाद उपलब्ध है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











