गर्मी में पौधों के मुश्किल दिन करें आसान, रसोई में रखी ये सफेद खाद रखे-रखे हो जाती है तैयार, जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदा

गर्मी में पौधों को अगर घर में रखी खाद से सूखने से बचाना चाहते हैं तो चलिए आपको उसका खाद के फायदे, बनाने का तरीका इस्तेमाल बताते हैं-

गर्मी में पौधों के लिए ठंडी खाद

गर्मी में पौधे सूख जाते हैं, गर्म हवा, तेज धूप उन्हें मुरझा देती है। जिसके लिए सिर्फ सुबह-शाम पानी देना ही काफी नहीं होता। बल्कि पोषण भी जरूरी होता है। जिससे जड़े मजबूत हो और पौधे का विकास हो। तो चलिए इस लेख में आपके घर में रखी खाद के बारे में बताते हैं जिसके लिए अलग से कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा यह खाद तो रखे-रखे बन भी जाती हैं इसे बनाने के लिए भी कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और यह पौधों के लिए ठंडी खाद है जो गर्मी में फायदा ही करेगी।

रसोई में रखी यह सफेद खाद

हम जिस खाद की बात कर रहे हैं वह छांछ है जो की गर्मी में सभी ज्यादा से ज्यादा सेवन करते हैं। सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इस छांछ से जैविक खाद बनाई जा सकती है। जिससे पौधों का अच्छा विकास होता है, और बैक्टीरिया से भी पौधे बच जाते हैं, इस खाद में कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। जिससे पौधे की जड़े मजबूत होती है, पौधे के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, फल-फूल ज्यादा आने लगते हैं, जो पौधे मुरझा चुके हैं उनमें जान आ जाती है, फंगल रोग की समस्या भी नहीं आती, कीड़ों से भी पौधों को सुरक्षा मिलती है।

छांछ से जैविक खाद

यह भी पढ़े-एलोवेरा के पत्ते होंगे मोटे और चौड़े, सिर्फ 4 बातों का रखें ध्यान, एलोवेरा का विकास दोगुनी तेजी से होगा

यह खाद कैसे बनाएं

छाछ से खाद कैसे बनाएं इसके बारे में नीचे लेकर बिंदु के अनुसार जाने-

  • छांछ से खाद बनाने के लिए हमें एक कंटेनर लेना है, प्लास्टिक का कंटेनर ले सकते हैं।
  • उसके बाद उसमें छांछ भरना है, और इसमें तांबे का लोटा या कोई भी बर्तन आप डाल दीजिए।
  • फिर उसे 10 दिन के लिए छाव वाली जगह पर ढक कर रख दीजिए। 10 दिन बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मात्रा की बात करें तो 200 एमएल छाछ 1 लीटर पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें।
  • पौधों में कीट आदि की समस्या आती है तो स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • इस खाद का इस्तेमाल महीने में एक बार करके बेहतर परिणाम देख सकते है।

यह भी पढ़े-जेड प्लांट होगा बरगद के पेड़ जैसा घना, 1 चम्मच डालें ये फ्री खाद, जानिए जेड प्लांट के तने को कैसे मोटा करें, बोनसाई बनाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद