किसानों के लिए अच्छी खबर है। गेहूं का भाव आगे चलकर बढ़ेगा, साथ ही सोलर पंप की सुविधा भी मिलेगी। सरकार ने यह भी बताया है कि किस फसल की खेती में किसानों को ज्यादा फायदा होगा।
गेहूं का भाव कितना और कब बढ़ेगा
मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि आगे चलकर किसानों को गेहूं का अधिक भाव मिलेगा। भोपाल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 1101 ट्रैक्टरों की रैली भी निकाली गई। इस रैली में मुख्यमंत्री ने खुद ट्रैक्टर चलाया।
इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए, जिनमें गेहूं के भाव बढ़ाने की बात भी शामिल थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2028 से पहले किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक मिलेगा, जो कि अभी 2600 रुपए प्रति क्विंटल है। मुख्यमंत्री का कहना था कि भाजपा सरकार गेहूं का एमएसपी 2700 रुपए तक पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करेगी।
किसानों को मिलेंगे सोलर पावर पंप
सिर्फ गेहूं की ही नहीं, बल्कि सोलर पावर पंप की भी बात की गई। इससे किसान बिजली की बचत कर पाएंगे और खुद बिजली बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि श्रीअन्न को बढ़ावा दिया जाएगा। डिंडोरी में राज्य स्तरीय श्रीअन्न अनुसंधान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही तीन साल के भीतर 30 लाख किसानों को सोलर पावर पंप दिए जाएंगे। इससे किसानों को बिजली के खर्च से बड़ी राहत मिलेगी।
सीएम ने बताया किस फसल में होगा ज्यादा मुनाफा
मुख्यमंत्री ने फसलों को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूंग की फसल में अधिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे किसानों को ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा है। इसकी जगह किसान उड़द और मूंगफली की खेती कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की जगह उड़द और मूंगफली की फसल अपनाएं, जिससे उन्हें बेहतर लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीज प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी, जिससे बाजार में मिलने वाले बीजों की जांच हो सकेगी। इससे किसानों को नकली बीजों से राहत मिलेगी, क्योंकि नकली बीज बोने से भारी नुकसान हो रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











