सीएम कृषक प्रोन्नति योजना के तहत किसानों को 4 हजार रु देगी सरकार, मार्च से ही आएंगे पैसे, जानिए क्या है शर्तें

सीएम कृषक प्रोन्नति योजना के तहत किसानों को ₹4000 की आर्थिक मदद मिलेगी तो चलिए आपको बताते हैं यह लाभ कौन से किसानों को होगा-

सीएम कृषक प्रोन्नति योजना

सीएम कृषक प्रोन्नति योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि की जाएगी। जिसमें किसानों के खाते में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से ₹4000 की राशि मिलेगी और यह लाभ मार्च महीने से ही किसानों को सरकार देगी। तो चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा।

कौन-से किसान होंगे लाभान्वित

मध्य प्रदेश में वह किसान जो धान की खेती करते हैं, उन्हें अब सीएम कृषक प्रोन्नति योजना के तहत ₹4000 प्रति हेक्टेयर के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस तरह किसानों को धान की खेती में अधिक फायदा होगा। आपको बता दे कि राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के तहत धनोपाजर्न के किसानों को यह वित्तीय सहायता दी जा रही है। जिससे धान की खेती में आने वाले खर्च आसानी से उठा सकेंगे, और अधिक कमाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़े- MP के पशुपालको की हुई चांदी, दूध उत्पादकों को 5 रु प्रति लीटर बोनस देगी सरकार, जानिये सीएम डॉ. मोहन यादव के बड़े ऐलान

गेहूं के किसानों को भी फायदा

धान के साथ-साथ मध्य प्रदेश के वह किसान जो गेहूं की खेती करते हैं उन्हें भी फायदा हो रहा है। बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी के बाद 2425 रुपए प्रति क्विंटल कीमत मिल रही थी। लेकिन राज्य सरकार ने 175 रुपए बोनस देने का ऐलान किया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश के गेहूं के किसानों को ₹2600 प्रति क्विंटल गेंहू की कीमत मिलेगी।

यह भी पढ़े- धान-गेहूं के साथ अब इन 3 फसलों की भी MSP पर होगी खरीदी, नीतीश सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जानिए बजट में किसानों को क्या-क्या मिला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद