MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 20 मंडियों में सरकारी ग्रेडिंग, क्लीनिंग और पैकेजिंग प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। इसकी मदद से किसान अपने अनाज को साफ-सुथरा करने के साथ-साथ उसकी ग्रेडिंग भी बिल्कुल मुफ्त में करवा सकेंगे।
MP के किसानों के लिए बड़ी सौगात
एमपी में कई मंडियां हैं, जिनमें किसान अपने अनाज की बिक्री करते हैं। अब इन मंडियों में किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं भी निशुल्क मिलेंगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में 20 मंडियों में क्लीनिंग ग्रेडिंग पैकेजिंग प्लांट्स लगाने के लिए टेंडर पास किया गया है।
राज्य सरकार ने कृषि विपणन बोर्ड यानी मंडी बोर्ड के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। इसमें किसानों को गेहूं, सोयाबीन, मक्का, मूंग, चना जैसी फसलों की सफाई और ग्रेडिंग की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इसके बाद किसानों को मंडी प्रांगण में अपने अनाज की बेहतर कीमत मिल सकेगी। एक तरह से मंडियां हाईटेक हो जाएंगी।

हाईटेक मंडी बनाने के लिए टेंडर पास
मध्य प्रदेश की जिन मंडियों को हाईटेक बनाने का फैसला हुआ है, उनमें 05 TPH (टन प्रति घंटा) तथा 10 TPH (टन प्रति घंटा) क्षमता वाले क्लीनिंग, ग्रेडिंग और पैकेजिंग यूनिट्स स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।
यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को पहले से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। मंडियों को सर्व-सुविधा युक्त और हाईटेक बनाने के निर्देश मंडी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना के मार्गदर्शन में दिए गए हैं।
यह कदम एमपी सरकार और भारत सरकार की उस मंशा के अनुरूप है, जिसमें किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। यकीनन इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।
इन जिलों में लगेंगे प्लांट्स
किसानों के मन में सवाल होगा कि यह प्लांट्स किन जिलों में लगाए जाएंगे। तो बता दें कि उज्जैन, सतना, हरदा, पिपरिया, नीमच, जबलपुर, देवास, बदनावर, गुना, गंजबासौदा, इटारसी, अशोकनगर, खंडवा, बुरहानपुर, सिवनी, सीहोर, आगर, बैरसिया, आष्टा और जावरा आदि जिलों में क्लीनिंग, ग्रेडिंग और पैकेजिंग प्लांट्स स्थापित किए जाएंगे। इस तरह किसानों को आधुनिक सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी, जिससे उनकी कमाई बढ़ेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद