मोटे मुनाफे के लिए चुने तुअर की ये टॉप किस्म, गुच्छेदार फलियों से भर जाएगा पूरा खेत दाने-दाने में है उच्च मिनरल्स, जाने विशेषताएं

On: Monday, July 28, 2025 1:23 PM
मोटे मुनाफे के लिए चुने तुअर की ये टॉप किस्म, गुच्छेदार फलियों से भर जाएगा पूरा खेत दाने-दाने में है उच्च मिनरल्स, जाने विशेषताएं

तुअर की ये किस्म की खेती बहुत अधिक कमाई कराने वाली साबित होती है क्योकि ये किस्म बहुत ज्यादा गुणवत्ता वाली होती है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है।

मोटे मुनाफे के लिए चुने तुअर की ये टॉप किस्म

तुअर दाल जिसे अरहर भी कहा जाता है ये भारत में बहुत ही ज़्यादा खाई और उगाई जाने वाली दाल है इसका सेवन करना लोग बहुत पसंद करते है क्योकि इसका स्वाद बहुत लाजवाब होता है इसकी खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक होती है। आज हम आपको तुअर की एक उच्च गुणवत्ता और अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्म के बारे में बता रहे है इस किस्म की फलियां मोटी और लंबी होती है और गुच्छों में आती है जिससे फसल की कटाई आसान हो जाती है। ये न केवल ज्यादा उत्पादन देती है बल्कि मुरझान रोग के प्रति सहनशील होती है जो तुअर की फसल के लिए एक प्रमुख समस्या है। इसकी खासियत ये है की इस किस्म को खेतों में अकेले या अन्य फसलों के साथ भी उगाया जा सकता है। हम बात कर रहे है तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की खेती की ये तुअर की एक उन्नत और लोकप्रिय किस्म है जिसे प्रगति के नाम से भी जाना जाता है। 

यह भी पढ़े लखपति बनाने वाली ये फसल की करें खेती, कम लागत में होगा अंधाधुन मुनाफा 120 रूपए प्रति रूपए लीटर बिकता है तेल, जाने खेती का तरीका

ऐसे करें खेती

तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मध्यम से हल्की मिट्टी सबसे उत्तम होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत को अच्छी तरह से कल्टीवेटर से 2-3 बार जुताई करके पाटा चलाकर समतल कर तैयार करना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए। बुवाई के लिए बीज की दर 15 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 90 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 20 सेमी रखनी चाहिए इसकी खेती में गोबर की खाद और जैविक कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए। बुवाई के बाद तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की फसल करीब 30-150 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी हो सकती है पैदावार

अगर आप तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की खेती करने से करीब 15-20 क्विंटल तक पैदावार होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। तुअर की आईसीपीएल 87 किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत मुनाफे वाली साबित होती है।

यह भी पढ़े बरसात में 40-50 रूपए किलो बिक रही है ये सब्जी, खेती से किसानों को बना रही है मालामाल मार्केट में हो रही है खूब डिमांड, जाने विशेषताएं

Leave a Comment