चूहों का खेल खत्म! खेत को सुरक्षित रखने के जबरदस्त घरेलू और रासायनिक उपाय जानिये

चूहों को अगर खेतों में आतंक मचा रखा है तो चलिए इस लेख में आपको चूहे भगाने के घरेलू और रासायनिक उपाय बताते हैं-

चूहों की समस्या

चूहों से हर कोई इस समय परेशान है। फिर चाहे वह किसान हो या आम इंसान या कोई व्यवसाय करने वाले चूहा खेत में अनाज भंडारण और घर पर भी परेशान करके रखते हैं। चूहा खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे पैदावार घट जाती है। किसानों को नुकसान हो जाता है। इसके अलावा जहां किसान अनाज रखते हैं, भंडारण में बोरिया काट डालते हैं। अनाज खा जाते हैं और गंदगी फैला देते हैं। घरों में भी चूहे घुस आते हैं तो कपड़े खा जाते हैं और बीमारियां भी फैला देते हैं तो चलिए आपको चूहे भगाने के उपाय बताते हैं।

यह भी पढ़े- बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका

चूहे भगाने के उपाय

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार चूहे भगाने के उपाय जानिये-

  • घरेलू उपाय- सबसे पहले हम चूहे भगाने के घरेलू उपाय जानेंगे जैसे कि लाल मिर्च, काली मिर्च फिटकरी, तेज पत्ता, कपूर आदि का इस्तेमाल करके चूहों को भगाया जा सकता है। चूहों के बिल के आसपास लाल मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं, या लाल मिर्च पानी में मिलाकर भी छिड़क सकते हैं। इसके अलावा काली मिर्च के दाने भी छिड़क सकते हैं। किसान अगर चाहे तो फिटकरी को पानी में घोलकर उसका छिड़काव भी बिल के आसपास कर सकते हैं। तेज पत्ता बिल के आसपास छिड़क सकते हैं। कपूर को नीम तेल में मिलाकर छिड़क सकते हैं या कपूर की गोलियों को भी रख सकते हैं इससे चूहे सतर्क हो जाते हैं और खेत से दूर रहते हैं। किसान खेत के मेड़ो पर पुदीना लगा सकते हैं। इससे आमदनी बढ़ जाएगी और पुदीना की वजह से खेत में चूहे नहीं आएंगे।
  • रासायनिक उपाय- चूहों को भगाने के लिए किसान रासायनिक को उपचार भी कर सकते हैं। अगर घरेलू उपाय से काम नहीं चल रहा है। चूहे किसान को परेशान करके रख रहे हैं तो जिंक फास्फाइड 80%, 2 से 5 ग्राम आटे के भीतर भरकर गोलियां बनाकर चूहे जहां से आते-जाते वहां पर रखे। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की इस जगह पर छोटे बच्चे या फिर पालतू जानवर ना हो। नहीं तो उनको भी इससे नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े- Agricultural Tips: लहसुन-प्याज का कंद बड़ा-बड़ा चाहते है तो डालें ये 4 खाद, फटाक से दिखेगा असर, जानें खाद का नाम और इस्तेमाल के लिए मात्रा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद