बच्चों ने बनाया किसानों के लिए रोबोट, जो खेत से चूहे भगाएगा, कचरा उठाएगा, मिट्टी की जांच करेगा, जानिए कैसे

On: Wednesday, September 10, 2025 5:00 PM
किसानों के लिए रोबोट

बच्चों ने किसानों के लिए एक शानदार आविष्कार किया है। उन्होंने एक ऐसा रोबोट बनाया, जो खेत की मिट्टी की जानकारी देगा, कचरा उठाएगा और चूहों को भी भगाएगा।

बच्चों ने किसानों के लिए किया आविष्कार

जो देश का पेट भरते हैं, उन किसानों की मदद ये बच्चे कर रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों ने किसानों के लिए रोबोट बनाया था। यह एक शानदार रोबोट है, जो किसानों की बहुत अधिक मदद करेगा और उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायक होगा।

बच्चों के नाम सिद्धि और आदिल नौशाद हैं, जो कि सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। इन बच्चों ने जिले का नाम रोशन कर दिया है और हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। भारत सरकार से भी इनके द्वारा बनाए गए रोबोट को पेटेंट मिल चुका है, जिससे अब किसान इस रोबोट का उपयोग कर सकेंगे।

इस रोबोट का नाम है “रोबोट फॉर इकोसिस्टम”, जो किसानों को बिना किसी नुकसान के केवल फायदा ही देगा। बता दें कि साल 2022 में आयोजित 30वीं राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में इस तकनीक को पहला स्थान मिला था। तो चलिए, अब जानते हैं कि यह रोबोट किस प्रकार से कार्य करता है।

किसानों के लिए रोबोट करेगा 4 काम

यह रोबोट किसानों की बहुत ज्यादा मदद करने जा रहा है। जिससे खेत की जमीन अच्छी होगी और उन्हें उत्पादन भी बढ़िया मिलेगा फसल को नुकसान करने वाले चूहे भी खेतों से दूर रहेंगे तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं यह कौन-कौन से चार काम कैसे करेगा-

मिट्टी की जांच करना

यह रोबोट सबसे पहले खेत की मिट्टी की जांच करेगा। यह बताएगा कि मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की कितनी मात्रा मौजूद है, और जमीन को कितनी मात्रा में किस खाद की जरूरत है। इस जानकारी के अनुसार किसान खाद डालेंगे, जिससे खाद का खर्च कम होगा और फसल को जरूरत के अनुसार पोषण मिलेगा। इससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इस रोबोट में NPK सेंसर लगे हुए हैं, जिनकी मदद से यह मिट्टी की उर्वरता क्षमता को माप सकता है। जांच की रिपोर्ट मोबाइल पर मिलती है, यानी किसान मोबाइल से ही यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कचरा उठाना और साफ-सफाई करना

अगर खेत के आसपास प्लास्टिक या कोई अन्य कचरा पड़ा हो, तो यह रोबोट उसे साफ कर देगा और एक जगह इकट्ठा कर देगा। कचरा खेत में पड़ा रहने से फसल की वृद्धि में बाधा आती है, इसलिए यह सुविधा किसानों के लिए बहुत लाभदायक है।

चूहे भगाना

चूहे फसलों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और भंडारण स्थलों में भी अनाज को खराब करते हैं। यह रोबोट खेत से चूहे भगाने का भी काम करता है। इसमें ऐसी तकनीक लगी है जिससे यह चूहों को खेतों से दूर रखता है।

फसल की निगरानी करना

यह रोबोट खेत के किनारों पर चल सकता है और वहां से फसल की स्थिति की जानकारी एकत्र करता है। इसमें सेंसर लगे होते हैं, जो फसल के स्वास्थ्य और वृद्धि को मॉनिटर करते हैं। इससे किसानों को समय रहते जरूरी कदम उठाने में मदद मिलती है।

इस तरह सिद्धि और आदिल द्वारा बनाया गया यह रोबोट किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। इससे खेती अधिक वैज्ञानिक और सटीक होगी, खर्च कम और उत्पादन अधिक होगा। यह नवाचार इस बात का उदाहरण है कि नई पीढ़ी कैसे देश के भविष्य को बेहतर बना सकती है।

यह भी पढ़े- जीएसटी दर कम होने से किसानों की लॉटरी लग गई, थ्रेसर, पावर वीडर सहित 12 कृषि यंत्र सस्ते में मिलेंगे, जानिये कितनी मिलेगी छूट