महिलाओं के लिए बहुत बड़ा आज का दिन है, ₹10000 उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया गया है, 75 लाख महिलाओं को फायदा मिला है, सरकार ने 7500 करोड रुपएखर्च किए-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना एक लाभकारी योजना है। यह बिहार में शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं को यह तोहफा मिला है। जिसमें राज्य की लगभग 75 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी है, और उनको आज 26 सितंबर 2025 को ₹10000 मिले हैं। आपको बता दे की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत यह पहली किस्त बांटी गई है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। उनके लिए रोजगार के नए अवसर शुरू करने में मदद करना है। जिसमें महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय कम लागत में शुरू कर सके।
आगे चलकर मिलेंगे ₹200000 तक
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अभी महिलाओं को ₹10000 दिए जा रहे हैं। वही आगे चलकर इस योजना के तहत अगले चरण में ₹200000 तक की मदद मिल सकती है। जिससे महिला अपना रोजगार बढ़ा पाएंगी। इस योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने फॉर्म भरा है। जिसमें पहली लिस्ट में 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट मे राशि दी गई है।

योजना से कैसे जुड़े?
बिहार की महिला अगर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक है तो वह मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक मदद ले सकती हैं। जिसमें आपको बता दे की आवेदन करने के लिए पहले तो स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा और फिर पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
जिसमें ऑफिशल पोर्टल पर जाकर, आवेदन करें, विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद बताना होगा कि क्या आप स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं या नहीं। अगर नहीं तो फिर आगे अपने आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भरनी होगी। यह प्रक्रिया शहरी महिलाओं के लिए है। लेकिन अगर ग्रामीण महिलाएं जुड़ना चाहती है, तो उन्हें भी जीविका समूह से जुड़ना होगा। इसके बाद ग्राम संगठन के द्वारा आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। जिससे योजना से जुड़ पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद