एमपी के किसानों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव लेकर आए सौगात का पिटारा, किसानों को मिलेगा खूब फायदा

मध्य प्रदेश सरकार आए दिन किसानों के लिए कोई ना कोई खुशखबरी लेकर जरूर आती है। ऐसी कई योजनाएं लेकर आती है साथ ही कहीं ऐसी सौगात लेकर आती है। जिससे कि किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके साथ ही उनको इन योजनाओं का लाभ मिल सके और इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है कि अब किसानों से गेहूं ₹2600 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदा जाएगा।

इतना ही नहीं इसके साथ ही एक और खुशखबरी है कि प्रदेश भर के धान उत्पादक किसानों को 2000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी हर महीने प्रदान की जाएगी जिससे कि किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सरकार की घोषणा

सरकार की तरफ से किसानों के हित में यह कदम उठाया गया है जिसके तहत अब मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि सरकार की तरफ से अब किसानों को ₹2600 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के हिसाब से गेहूं के रेट दिए जाएंगे। संभव यह भी है कि आने वाले साल में यही दाम लगभग ₹2800 प्रति क्विंटल तक पहुंच जाए। सरकार की तरफ से इससे पूर्व साल 2025 से 26 में गेहूं का समर्थन मूल्य लगभग 2425 रुपए तय किया गया था।

यह भी पढ़े: नरमा कपास और ग्वार के भाव में लगातार तेजी जारी, जाने कितना चल रहा आज का ताजा मंडी भाव

आपको बता दे कि इतना ही नहीं इसके साथ ही किसानो को प्रोत्साहित राशि देने का भी निर्णय लिया गया साथ ही दूध उत्पादन करने वाले सभी किसानों को सरकार की तरफ से बोनस भी दिया जाएगा और यह दूध सरकार ही खरीदेंगी। सरकार की तरफ से किसानों को सोलर पंप देकर बिजली बिल से भी मुक्त करवाया जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।

गौशालाओं का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि शासकीय स्तर पर गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा वहीं इसमें ज्यादा आयु का निराश्रित और अशक्त गौवंश की देखभाल कि पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इस योजना से लाभ यह होगा कि सड़क पर लावारिस घूमने वाली सभी गायों को यहां पर रखा जाएगा साथ ही प्रदेश की सभी गौशालाओं को प्रत्येक गाय के हिसाब से₹40 रोजाना दिया जाएगा। वहीं हर घर में गाय का पालन करने के वाले लोगों को शासन की तरफ से अनुदान भी प्राप्त होगा। इस प्रकार सरकार गायों को पालने वाले लोगों को आर्थिक सहायता करेगी।

योजना का उद्देश्य

इन योजनाओं का उद्देश्य बहुत खास है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार का मानना है कि इससे एक तो किसानों को गेहूं के सही मूल्य मिलेंगे जिससे उनका आर्थिक सहायता प्राप्त होगी उनको किसी प्रकार की आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना होगा। वहीं दूसरी योजना की बात करें तो इससे गोवंश की रक्षा होगी और लावारिश घूमने वाली गायों की सही तरह से देखभाल की जाएगी और उनको आश्रय मिल जाएगा। सरकार का इन योजनाओं को चलाने का यही उद्देश्य है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव में जारी है लगातार उठा-पटक, जाने कितना चल रहा आज का ताजा मंडी भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद