आज, 14 अगस्त 2025 को, मध्य प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1,671 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण-
MP के किसानों के लिए खुशखबरी
केंद्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना भी एक खास योजना है। आज, मध्य प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा किसानों को बड़ी खुशखबरी मिली है। आपको बता दें कि आज 14 अगस्त को बलराम जयंती भी है। ऐसे में किसानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बड़ी सौगात दी गई है, जिसमें किसानों को 1,671 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी।
बलराम जयंती की बात करें तो यह किसानों के लिए खास बन गई है, क्योंकि भगवान बलराम ने कृषि उपकरण हल को अपना मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था। इसी कारण इसे किसानों से जोड़ा जाता है, क्योंकि किसान के लिए भी हल मुख्य और मजबूत कृषि यंत्र होता है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बलराम जयंती समारोह मनाने के लिए आरडी कॉलेज, मंडला में सम्मिलित हो रहे हैं, जहां से किसानों को भी लाभ मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1,671 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया जा रहा है।
बलराम जयंती के अवसर पर किसानों को यह लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, एमपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से यह सूचना किसानों को दी गई है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2020 से चलाई जा रही है, जिसमें मार्च 2025 में 83 लाख से ज्यादा किसानों को 17,500 करोड़ रुपए का लाभ मिला था।
सशक्त किसान, समृद्ध मध्यप्रदेश
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) August 14, 2025
—
बलराम जयंती समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन द्वारा "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" की राशि का अंतरण
🗓️ 14 अगस्त 2025
📍 आरडी कॉलेज, मंडला@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @MandlaCollector
#Mandla #MadhyaPradesh #BalramJayanti #KrishiVikas pic.twitter.com/UvEZZrW0tU
किसे मिलता है योजना का फायदा
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्रदेश के उन किसानों को मिलता है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और जो पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे या इस योजना में पंजीकृत थे। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है तथा उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, भूमि संबंधी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, और पीएम किसान योजना का पंजीकरण नंबर इत्यादि होना चाहिए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद