छोटे किसानों के लिए सुनहरा मौका है। ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र अब सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रहे हैं। 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
चैम्प्स प्रणाली के अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण सब मिशन योजना
खेती के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, जैसे ट्रैक्टर और अन्य आधुनिक उपकरण। इन पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है, ताकि सभी वर्गों के किसान इनका उपयोग कम खर्चे में कर सकें।
आज हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की, जहां राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में चैम्प्स प्रणाली के अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण सब मिशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को अनुदान पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

40 से 80% तक सब्सिडी पर कृषि यंत्र
यदि किसान ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, या फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर या हाईटेक हब की स्थापना करना चाहते हैं, तो उन्हें समूह बनाना होगा या एफपीओ (FPO) के सदस्य या उद्यमी होना आवश्यक है। ऐसे में किसानों को 80% तक की सब्सिडी पर ये यंत्र मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य कृषि यंत्रों पर किसानों को 40 से 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि गाँव के छोटे और सीमांत किसान कम खर्च में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर सकें, जिससे वे कम समय में और बेहतर तरीके से खेती का कार्य पूरा कर सकें।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को चैम्प्स http://champs.cgstate.gov.in/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 9 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत हाई वैल्यू मशीनों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद