छत्तीसगढ़ के धान के किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से होगी धान की खरीदी, 5 स्टार रेटिंग वाला उपार्जन केंद्र की सुविधा मिलेगी

On: Sunday, September 7, 2025 11:44 AM
छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी कब से होगी

छत्तीसगढ़ के धान के किसानों को धान की बिक्री की तारीख मिल गई है। उपार्जन केंद्रों में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और किसानों के लिए नए उपार्जन केंद्र भी बनाए जाएंगे-

छत्तीसगढ़ के धान के किसान

छत्तीसगढ़ में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है। इस साल केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ से खरीफ सीजन 2025-26 में 73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान खरीदी की नीति तैयार कर ली है। जल्द ही राज्य मंत्री परिषद की बैठक में इस नीति को रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को इसकी सूचना जरूर दी जाएगी। इसमें केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे खरीदी की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और व्यवस्थित होगी। किसानों को सही तरीके से फायदा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी कब से होगी

छत्तीसगढ़ के धान के किसानों को बता दें कि इस साल 1 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 के बीच धान की खरीदी होगी। किसान अपनी उपज बेच पाएंगे। सरकार ने कहा है कि खरीदी की व्यवस्था बिल्कुल आधुनिक तकनीक से की जाएगी और किसानों को पहले से अधिक सुविधाएं मिलेंगी। सबसे पहले जानते हैं उपार्जन केंद्र से जुड़ी खबर के बारे में।

नए उपार्जन केंद्र और फाइव स्टार रेटिंग

छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी के लिए नए उपार्जन केंद्र भी बनाए जाएंगे, ताकि किसानों को ज्यादा दूरी तक अनाज लेकर न जाना पड़े। फिलहाल छत्तीसगढ़ में 2739 उपार्जन केंद्र हैं, जिनमें से 1600 को एंट्री लेवल के है। साथ ही, हर केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का प्रयास किया जाएगा।

राज्य सरकार ने इन केंद्रों को फाइव स्टार रेटिंग देने का फैसला किया है। यह पहली बार हो रहा है। रेटिंग के अंतर्गत देखा जाएगा कि उपार्जन केंद्र में बिजली, पानी, सीमेंटेड चबूतरा, ड्रेनेज सिस्टम और पक्की सड़क की व्यवस्था कैसी है। किसानों के बैठने और ठहरने की सुविधा को भी इसमें शामिल किया जाएगा। कुल मिलाकर 17 मानकों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किसी उपार्जन केंद्र को कितनी रेटिंग दी जाए।

यह भी पढ़े- सब्जी के बीजों पर 75% सब्सिडी दे रही सरकार, सिर्फ 25% खर्च करके कमाएँ लाखों का मुनाफा, जानिए योजना