चेरी टमाटर की खेती, किसानों के लिए है फायदे का सौदा, जानिए कैसे करें चेरी टमाटर की खेती।
बारहमासी टमाटर
आज हम ऐसे टमाटर की खेती के बारे में बात करेंगे, जिसकी खेती करके साल भर टमाटर खा सकते हैं। इस टमाटर की खेती की खासियत यह है कि अगर साल भर टमाटर रहे तो अच्छी कमाई भी होती है। इस टमाटर को चेरी टमाटर, पिनलो टमाटर के नाम से जाना जाता है। चेरी टमाटर का इस्तेमाल सलाद, जैम, चटनी, केचप, सूप आदि बनाने में किया जाता है। चेरी टमाटर की खेती लगभग हर राज्य में की जा रही है। चेरी टमाटर को कई दिनों तक स्टोर किया जा सकता है।
चेरी टमाटर कैसा दिखता है ?
चेरी टमाटर का रंग सामान्य टमाटर की तरह होता है। चेरी टमाटर स्वाद में सामान्य टमाटर की तरह होता है। चेरी टमाटर का छिलका पतला होता है, इसे आप बिना छीले सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक छोटा टमाटर होता है। इसका वजन 15 से 20 ग्राम के बीच होता है। चेरी टमाटर गुच्छों में उगते हैं। चेरी टमाटर का पौधा लौकी के पौधे की तरह होता है, जिस तरह लौकी के पौधे को किसी की मदद से ऊपर की तरफ चढ़ाया जाता है, उसी तरह चेरी टमाटर को मचान या बांस की छड़ी की मदद से ऊपर की तरफ चढ़ाया जाता है। चेरी टमाटर एक बेल वाला पौधा है।
चेरी टमाटर की किस्म
चेरी टमाटर की कई किस्में होती हैं
- काली चेरी
- चेरी रोमा
- टोमेटो टो
- कर्रेंट
- येलो पियर
चेरी टमाटर की खेती
अगर आप चेरी टमाटर की खेती करना चाहते हैं तो अगस्त-सितंबर के महीने में इन्हें लगा सकते है। चेरी टमाटर की खेती के लिए सबसे अच्छी दोमट मिट्टी होती है। चेरी टमाटर की खेती अच्छे जल निकास वाली जगह पर की जाती है। चेरी टमाटर की खेती के लिए तापमान 20-25 डिग्री होना चाहिए। अगर आप इसे साल भर उगाना चाहते हैं तो पॉलीहाउस में उगाएं। पॉलीहाउस में पौधों को 3-3 फीट की दूरी पर लगाना होता है। चेरी टमाटर के डंठल के नीचे से टमाटर उगना शुरू होते हैं। एक टहनी पर 20-25 टमाटर के गुच्छे लगते हैं। एक बेल से करीब 8-10 महीने में टमाटर तैयार हो जाते हैं।
चेरी टमाटर की खेती से मुनाफा
टमाटर की मांग हर समय बाजार में बनी रहती है। 1 किलो चेरी टमाटर की कीमत ₹100 रुपये प्रति किलो होती है। चेरी टमाटर बड़े बाजारों में आराम से मिल जाता है । टमाटर की खेती में किसान को 100 गुना तक मुनाफा होगा। चेरी की खेती से आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा, किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस टमाटर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े- 100रु में खरपतवार का नाश कर देगी ये मशीन, Video में देखें पूरी जानकारी, हजारों रु की होगी बचत