खेतों की सुरक्षा के लिए लगा रहे चेन लिंक बाड़ ? तो इन 4 बातों का जरुर रखे ध्यान, और जानें सस्ता तार-बाड़ कौन-सा पड़ेगा

खेतों की सुरक्षा के लिए लगा रहे चेन लिंक बाड़ ? तो इन 4 बातों का जरुर रखे ध्यान, और जानें सस्ता तार-बाड़ कौन-सा पड़ेगा।

खेतों की सुरक्षा के लिए लगा रहे चेन लिंक बाड़ ?

फसलों की सुरक्षा करना किसानों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। बड़ी मेहनत और खर्च के साथ एक फसल तैयार होती है। जिसके लिए किसान खेतों के किनारे तार बाड़ लगाते हैं और तार बंद करके अपनी फसलों को जंगली जानवरों के साथ-साथ लोगों से भी सुरक्षा करते हैं। यह सबसे मज़बूत विकल्प होता है। लंबे समय तक किसानों को अपने खेतों की सुरक्षा की चिंता नहीं होती है।

तो अगर आपने भी यह फैसला लिया है कि अपने खेतों में बाड़ लगवाने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि हमें आगे चलकर कोई दिक्कत ना आए या जिससे आप तार बाड़ लगवा रहे हैं तो वह आपको किसी तरह से चूना न लगा पाए।

इन 4 बातों का जरुर रखे ध्यान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए की तार बाड़ लगवाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • अगर आपको मजबूत तार बाड़ की तलाश है तो टाटा कंपनी की जाली बढ़िया होती है उसे लगवाएं।
  • जाली का जो तार होता है उसकी मोटाई 3 एमएम की रखें।
  • जाली में जो अंदर बॉक्स बने रहते हैं उनका आकार 4/4 इंच का हो तो बढ़िया रहता है। उससे क्या होता है कि इंसान का भी हाथ मुश्किल से घुसता है तो बड़े जानवर इससे पार होना नामुमकिन हो जाता है।
  • टाटा कंपनी का अगर आप वायर लेंगे तो उसकी असली पहचान करने के लिए आप उसके तार देख सकते हैं। उसमें तारों में प्रिंट रहता है टाटा कंपनी की यह वायर है और तीन एमएम की है। इस तरह यहां पर आप कुछ बातों का ध्यान रखकर सही चैन लिंक फेंसिंग का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

जानें सस्ता तार-बाड़ कौन-सा पड़ेगा

तार बाड़ लगवाना सभी किसान चाहते हैं। लेकिन इसमें आने वाले खर्च को देखते हुए सभी किसानों से नहीं लगवा सकते हैं। तब अगर आपको कुछ सस्ते तार बाड़ की तलाश है तो बता दे की ( I ) आई शेप की जो बाउंड्री आती है वह बढ़िया होती है। इसकी टोटल लंबाई 6 फीट की होती है। जिसमें शुरुआत में 5 फीट जाली रहती है। उसके बाद ऊपर 1 फीट में दो काटा तार लगते हैं। जिससे कोई भी जंगली जानवर आपके खेत में नहीं घुस पाएगा। 5 फीट की जो जाली रहती है वह 4/4 आकार के डब्बों से बनी रहती है।

इस तरह की बनी तार बाड़ किसानों को सस्ती पड़ेगी। जबकि जो किसान ( L ) एल शेप वाली जाली लगाना चाहते हैं बता दे कि उसका खर्चा ज्यादा बैठता है। लेकिन मजबूत बहुत होती है।

यह भी पढ़े- 30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment