चींटी-चिड़िया बताती है कब होगी बारिश, 100% सही रहता है अनुमान, जानिये आप कैसे समझे उनकी आसान भाषा

चींटी-चिड़िया बताती है कब होगी बारिश, 100% सही रहता है अनुमान, जानिये आप कैसे समझे उनकी आसान भाषा। जिससे आप जान जाएंगे कब आपके घर होगी बारिश।

किसान चींटी-चिड़िया देख के जान जाते मौसम

आज बारिश होगी या नहीं यह जानने के लिए लोग टीवी, फोन पर समाचार देखते हैं। लेकिन पहले के किसान चींटी, चिड़िया देखकर भी जान जाते थे की बारिश होने वाली है या नहीं। इससे वह खेती किसानी के काम करते थे। क्योंकि खेती में भी बारिश का किसान को पूरा ध्यान रखना पड़ता है। अगर सही समय पर बारिश हुई तो किसान को फायदा होता है।

लेकिन अगर गलत समय पर बारिश हो गई तो नुकसान भी हो जाता है। मगर किसान चिड़िया, चींटी आदि को देखकर जान जाते थे की बारिश कब होगी, गर्मी कब पड़ेगी। उस हिसाब से फिर वह खेती किसानी के काम को पूरा करते थे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कैसे जान जाते थे कि कब बारिश होगी ताकि आप भी जान सके।

चींटी-चिड़िया बताती है कब होगी बारिश, 100% सही रहता है अनुमान, जानिये आप कैसे समझे उनकी आसान भाषा

यह भी पढ़े- असली किसान कहे जानें वाले ने लाया खाद डालने का दमदार जुगाड़, देखें Video में आप भी खाद और समय की बचत कैसे करें

ऐसे बताती है चिड़िया कब होगी बारिश

आजकल कई ऐसे युवा किसान खेती किसानी कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम युवा किसानों को पहले की किसानों की तरह मौसम की जानकारी रहती है, तो आपको बता दे कि पहले के किसान चिड़िया को देखकर जान जाते थे कि कब बारिश होगी। जिसमें वह बताते हैं कि जब गौरैया चिड़िया धूल में लौटने लगती थी। तो इसका मतलब होता था कि अब 24 घंटे के भीतर बारिश हो जाएगी और किसान उस हिसाब से खेती किसानी की तैयारी कर लेते थे।

वही जब चींटी अपने अंडे बच्चे लेकर दूसरी जगह जाने लगती है तो इसका मतलब यही होता है कि जल्द ही बारिश होने वाली है। क्योंकि वह अपने बच्चों को पानी से बचाने के लिए दूसरी जगह लेकर जाती है। चलिए जानते हैं गर्मी में कब ज्यादा पड़ेगी।

ये चिड़िया बताती है कब बढ़ेगी गर्मी

जैसे किसान पानी गिरने के बारें जान जाते थे, अनुमान लगा लेते थे उसी तरह गर्मी का भी अरमान लगा लेते थे। जिसमें पुराने किसानों का कहना है कि जब चील चिड़िया ऊंचाई पर बैठकर आवाज देती थी। इसका मतलब होता था की गर्मी बढ़ने वाली है, फिर ज्यादा ताप होने से बारिश भी हो सकती है। इस तरह पहले के लोग ग्रह का नक्षत्र का ज्ञान तो रखते ही थे साथ-साथ चींटी चिड़िया कौवा आदि को भी देख कर मौसम का हाल समाचार जान लेते थे।

यह भी पढ़े- धान की बुवाई से पहले करें 20 से 50 रुपए का ये काम, न बीज खराब होंगे न कीट लगेंगे, हजारों रुपए का खर्च बचेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद