चीकू, सेब और आम की नहीं बल्कि करें इस फल की खेती होगी लबालब कमाई की भर जायेंगे बोरे, जानिए खेती की प्रोसेस

चीकू, सेब और आम की नहीं बल्कि करें इस फल की खेती होगी लबालब कमाई की भर जायेंगे बोरी और बोर, जानिए खेती की प्रोसेस।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज आपका हमारे आर्टिकल में हम आज आपको बताने वाले हैं एक ऐसी खेती के बारे में जिसे कर आपको काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है जैसा कि आप सभी आम खेती तो करते होंगे, लेकिन इस चीज के बारे में अपने ना ही कभी सुना होगा और नहीं कभी जाना होगा। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इस शानदार खेती के बारे में।

दोस्तों हम बात का रहे है ड्रैगन फ्रूट की तो आइये जानते है ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में।

चीकू, सेब और आम की नहीं बल्कि करें इस फल की खेती होगी लबालब कमाई की भर जायेंगे बोरे

यह भी पढ़े Desi jugaad: भाई ने गन्ना तोड़ने के लिए बनाया शस्त्र जो नहीं मिलेगा बाहुबली के भी पास, घंटों का काम हुआ चुटकियों में खत्म, देखें Video

कैसे की जाती है ड्रैगन फ्रूट की खेती

दोस्तों अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करने चाहते है तो आपको खेती करने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी का चयन करना होगा। इसकी खेती करने के लिए बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है. मिट्टी का तापमान 25 से 30 डिग्री उपयुक्त माना जाता है। साथ ही मिट्टी का P.H मान 5 से 7 अच्छा माना जाता है साथ ही रोपाई के लिए फरवरी से मई तक का महीने को सबसे अच्छा माना जाता है. ड्रैगन फ्रूट की खेती महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी संख्या में की जाती है। साथ ही इसके सेवन के कई सारे फायदे भी होता है और बाजार में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा की जाती जिससे की आपका मुनाफा भी अच्छा-खास होता है।

खेती कर कितना होगा मुनाफा

दोस्तों हम आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट एक सीजन में तीन बार फल देता है और इसके एक फल का वजन लगभग 400 ग्राम होता है एक पौधे में काम से कम 50 से 60 फल लगते हैं पौधे को लगाने के बाद पहले साल से ही ड्रैगन फ्रूट के फल मिलने लग जाते हैं हम आपको बता दे कि मैं जून के महीने में इसमें फूल आते हैं और फिर दिसंबर के महीने में फल लगने शुरू हो जाते हैं अगर आप एक एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो आपको लाखों का मुनाफा होगा साथ ही मार्केट में भी ड्रैगन फ्रूट के डिमांड काफी हद तक रहती है और इसकी कीमत 500 से 600 तक होती है और यह देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारी मात्रा में बिकते है। अगर आप एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करते है तो आपको 10 से 11 लाख रुपये का मुनाफा होने वाला है।  

यह भी पढ़े Desi jugaad: किसान भाई ने ढूंढ लिया खेत से सूअर भागने का रामबाण इलाज लगाया ऐसा जुगाड़ जिसके बाद दोबारा नहीं भटकेंगी खेत में सूअर, देखें Video