किसान अगर कम दाम में अच्छा ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो चलिए सोनालिका के ट्रैक्टर पर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।
खेती के लिए सस्ता और अच्छा ट्रैक्टर
खेती के काम के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है। लेकिन बहुत सारे ट्रैक्टर ज्यादा महंगे आते हैं, जिन्हें छोटे किसान नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन अगर खेती के खर्च घटाना चाहते हैं तो ट्रैक्टर खरीदने पर बहुत मदद होगी। कई तरह के काम किसान अपने ट्रैक्टर से कर पाएंगे, और दूसरे किसानों का काम करके उन्हें किराए पर देकर अलग से आमदनी भी होगी। ट्रैक्टर की मदद से किसान रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर और अन्य मशीन भी इस्तेमाल कर पाते हैं।
जिसमें यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर में सोनालिका का कौन सा ट्रैक्टर किसानों को 5 लाख से भी कम दाम में मिल रहा है तो लिए इसके बारे में जानते हैं।
सोनालिका DI 734 P+ ट्रैक्टर
सोनालिका डीआई 734 पावर प्लस ट्रैक्टर किसानों के लिए सस्ता और अच्छा ट्रैक्टर है। अगर किसान ₹500000 के कम दाम के ट्रैक्टर के तलाश में है तो आपको बता दे कि नवंबर महीने में किसान 4,86,900 रु में सोनालिका डीआई 734 पावर प्लस खरीद सकते हैं। दरअसल इसकी कीमत पहले 5,49,900 थी मगर ऑफर के बाद जीएसटी में कटौती होने पर ₹500000 से भी कम दाम में किसानों को यह ट्रैक्टर मिल रहा है। आइये आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं। जिससे यह किसानों के लिए एक अच्छा ट्रेक्टर माना जाता है।

सोनालिका डीआई 734 पावर प्लस ट्रैक्टर की खासियत क्या है
सोनालिका डीआई 734 पावर प्लस ट्रैक्टर की खासियत की बात करें तो इसकी लिफ्टिंग क्षमता शानदार है, 2000 किलो का वजन है उठा सकता है। इसमें किसानों को तीन सिलेंडर मिलता है, साथ में 2780 सीसी का वॉटर कूल्ड इंजन इसमें है, यह ट्रैक्टर 37 एचपी की पावर का है। इसमें 8 फॉरवर्ड गियर और दो रिवर्स गियर मिलते है। इस तरह यह खेती और परिवहन दोनों के लिए अच्छा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













