चंपा फूल का पौधा हजारो फूलों भर जाएगा, यह शक्तिशाली खाद मिट्टी में मिलाएं, फूलों की बौछार देख चमक जाएंगी आंखें

चंपा फूल का पौधा हजारो फूलों भर जाएगा, यह शक्तिशाली खाद मिट्टी में मिलाएं, फूलों की बौछार देख चमक जाएंगी आंखें।

चंपा फूल का पौधा

चंपा का फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। चंपा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इसके फूल ऐसे लगते हैं कि मानो प्लास्टिक के हो यह असली में लगते ही नहीं। यह इतना ज्यादा खूबसूरत होता है कि हर कोई अपने घर में इसे लगाना चाहता है। तब अगर आपने भी अपने घर में चंपा का फूल लगा लिया है तो बता दे की चंपा के फूल मे पोषक तत्व की कमी से फूल कम आने की समस्या हो सकती है। तब अगर आपके भी पौधे में फूल कम आ रहे हैं तब चलिए जानते हैं कि चंपा के पौधे के लिए कौन सी खाद बढ़िया होती है।

यह भी पढ़े- बकरियों के लिए एक बार बनायें ये फीडर, 7 पुस्तो को नही पड़ेगी बदलने की जरूरत, Video में देखे कैसे बनायें

चंपा के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए चंपा के पौधे से ज्यादा फूल कैसे प्राप्त करें।

  • अगर आपके यहाँ चंपा का पौधा नहीं लगा है तो बरसात में आप इसे लगा सकते हैं। इसे कटिंग के द्वारा मुफ्त में भी आप घर पर लगा सकते हैं। आपको आस-पास कही चंपा का पौधा मिल जाएगा।
  • लेकिन अगर आपके घर में पहले से ही चंपा का पौधा लगा है और उसमें फूल कम आ रहे है तो उसके लिए आपको उसे पोषण देना होगा।
  • चंपा के पौधे के लिए बोनमिल खाद बहुत अच्छी होती है। इससे बढ़िया लबालब पौधे में फूल आएंगे।
  • आपको बता दे की बोनमिल में भर-भर के कैल्शियम, फास्फोरस होता है। जिससे पौधे को कैल्शियम की कमी नहीं होती।
  • बोनमिल खाद हड्डियों से बनाई जाती है।
  • अगर आप हड्डियों से बनी खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो गाय के गोबर की पुरानी सड़ी खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गोबर के कंडे से खाद आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। यह खाद फ्री में ही बन जायेगी।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment