चायपत्ती की खेती के लिए 2 लाख 47 हजार रु दे रही सरकार, जानिये कहाँ से मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र

चायपत्ती की खेती के लिए 2 लाख 47 हजार रु दे रही सरकार, जानिये कहाँ से मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र।

चायपत्ती की खेती के लिए अनुदान

पारंपरिक और व्यावसायिक दोनों तरह की फसलों में सरकार किसानों की मदद करती है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं व्यावसायिक फसल की खेती के बारे में। जिसमें राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 27000 रुपए तक के सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यहां पर हम बात कर रहे हैं बिहार राज्य सरकार की जो बिहार के किसानों को चाय पत्ती की खेती करने पर 50 फीसदी अनुदान दे रही है। यानी की लागत का आधा खर्च सरकार की तरफ से रहेगा। लेकिन यहां पर दो शर्ते हैं तो चलिए जानते हैं शर्तें क्या है जिसके अनुसार चाय पत्ती की खेती करने पर किसानों को 2,47,000 मिलेंगे।

इन शर्तो को पूरा करें तब मिलेगा लाभ

चाय पत्ती की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है। लेकिन यहां पर पहली शर्त यह है कि वह किसान जिन्होंने बीते वर्ष जुलाई और अगस्त महीने में चाय पत्ती की नई पौधों की रोपाई की है। यहां पर दूसरी शर्त यह है कि रोपाई किए गए पौधों में से 2024-25 में 90 फ़ीसदी पौधे सही-सलामत हो तभी उन्हें यह लाभ मिलेगा। जिसमें लागत सरकार अनुमान लगा रही है कि 4,94,000 खर्चा आएगा। जिसमें सरकार की तरफ से आधा पैसा यानी की 2,47,000 दिया जाएगा। चलिए जानते हैं यह लाभ कैसे मिलेगा।

यह भी पढ़े-मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

यहाँ से करना है आवेदन

व्यावसायिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष उद्दानिकी फसल योजना के तहत किसानों को चाय पत्ती की खेती पर उद्दान विभाग द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी जिला कृषि बागवानी विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं। उद्दान विभाग द्वारा मिल रही यह सब्सिडी दो किस्तों में किसानों को मिलेगी। पहले किस में 75 फ़ीसदी पैसा मिलेगा, दूसरी किस्त में 25 यानी की 75 अनुपात 25 के आधार पर उन्हें पैसे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े-हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद