इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बनाएं चमत्कारी खाद, बाजार में मिलने वाली डुप्लीकेट खाद पर न करें पैसे बर्बाद

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बनाएं चमत्कारी खाद, बाजार में मिलने वाली डुप्लीकेट खाद पर न करें पैसे बर्बाद। जानिये घर पर खाद कैसे बनायें।

बाजार की डुप्लीकेट खाद पर ना करें पैसे बर्बाद

सब्जी, फल, फूल आदि के पौधों के लिए खाद की आवश्यकता पड़ती है। इससे पौधों की बढ़िया से ग्रोथ होती है। सब्जी के पौधे में ज्यादा सब्जियां आती है। फल के पौधे में ज्यादा फ्रूटिंग होती है। इसी तरह फूल के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल आते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली कई खाद ऐसी होती है जिसमें हमें धोखा दिया जाता है यानी कि वह खाद नकली होती है।

कभी-कभी तो ऑनलाइन जो खाद मंगाते है उसमें खाली रेत मिला कर देते हैं। जिसमें सिर्फ ऐसे बर्बाद होते हैं। इसीलिए आज हम जानेंगे कि इस्तेमाल हुई चाय पत्ती जो की फेंक दी जाती है, उससे घर पर खाद कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को मिली बड़ी सौगात, इस खेती के लिए ₹1 लाख दे रही सरकार, यहाँ से करें आवेदन, राज्य के किसानों को मिलेगा लाभ

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बनाएं चमत्कारी खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने इस्तेमाल हुई चाय पत्ती से खाद कैसे बनाएं।

  • इस्तेमाल हुई चायपत्ती को इकट्ठा करके आप खाद बना सकते हैं। अगर आपके घर में ज्यादा चाय नहीं बनती है तब आप चाय की दुकान या ठेला से चाय पत्ती ले सकते हैं। वहां पर आप उन्हें एक डब्बा दे देंगे तो आप चाय पत्ती भरकर दे देंगे।
  • अगर आप घर पर चाय पत्ती इकट्ठा कर रहे हैं तो एक सप्ताह में ढेर सारी चाय पत्ती इकट्ठा कर लेंगे।
  • फिर इसे अच्छे से तीन-चार पानी में धो लीजिए। ताकि इस चाय पत्ती में मिली हुई चीनी दूध सब कुछ निकल जाए।
  • इसके बाद आपको चाय पत्ती को सुखना है।
  • फिर चाय पत्ती के साथ कोकोपीट, मिट्टी, सड़ी हुई गोबर की पुरानी खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट, एक कटोरी खट्टी दही, यहां पर आप थोड़ा सा गुड का पानी चाहे तो डाल सकते हैं।
  • इसके अलावा कंपोस्ट करने के लिए आपको किचन वेस्ट से तैयार पानी डालना होगा। आपको क्या करना है की सब्जी फलों के छिलकों को एक लीटर पानी में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरकर बंद करके रखना है। फिर उस पानी को आपको इस खाद में हल्का सा मिलाना है। खाद बहुत ज्यादा गीला नहीं करना है। हल्का चिपचिपा मिश्रण रखे।
  • उसके बाद एक प्लास्टिक की बाल्टी लेनी है और उसमें नीचे छेंद करके घड़े का या गमले का टुकड़ा छोटा सा डाल देना। ताकि छेंद मिट्टी से ना बंद हो जाए। इसके बाद कोकोपीट डालनी है इसके जगह पर गार्डन के सूखी पत्ती डाल सकते हैं।
  • फिर अपने जो चाय पत्ती का मिश्रण तैयार किया है उसे इसमें डालना है। अगर मिश्रण बहुत ज्यादा सूखा है तो आप थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं। ए
  • फिर बाल्टी को ढके एकदम एयर टाइट कंटेनर में आपको रखना है। बीच-बीच में चार-पांच दिन में इसे लकड़ी की मदद से मिलाना है।
  • बाल्टी को ईंटों के ऊपर रखे ताकि नीचे से पानी निकल सके। इस पानी भी आप खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस खाद का इस्तेमाल आप मिट्टी में मिलाकर करेंगे। जिसमें अगर आपका गमला 12 इंच के जितना बड़ा है तो एक मुट्ठी खाद मिट्टी की गुड़ाई करके मिला देंगे। लेकिन अगर आपका फल का पौधा है, बहुत पुराना पौधा है, बड़ा गमला है तो दो मुट्ठी खाद में डाल सकते हैं।

इस तरह यहां पर आपको खाद बनाने की जानकारी दी गई है। जिससे आप बड़े आसानी से बना सकते हैं। एक दोबारा बनाएंगे तो इसमें एक्सपर्ट हो जाएंगे।

यह भी पढ़े-बकरियों के लिए एक बार बनायें ये फीडर, 7 पुस्तो को नही पड़ेगी बदलने की जरूरत, Video में देखे कैसे बनायें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment