पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है, बता दे कि चार जिलों के पशुपालकों को 7 रुपए बोनस मिलेगा। जिससे पहले से ज्यादा उनकी कमाई होगी-
पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी
दुधारू पशु का पालन करके कई पशुपालक अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। दूध के साथ घी, दही जैसे कई तरह के उत्पाद बेचकर कमाई कर रहे हैं। इसीलिए पशुपालन के व्यवसाय को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है तो आपको बता दे की चार जिलों के पशुपालकों को ₹7 सरकार से अब बोनस मिलेगा। जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो और वह अपना काम सही तरीके से कर सके।
इस योजना के आ जानें के बाद करीब बीस हजार से ज्यादा पशुपालको को फायदा होगा। यह पशुपालक अब सरकार के डेयरी डेवलपमेंट योजना से विकसित होंगे। जिससे दूध की गुणवत्ता में भी सुधार नजर आएगा।
इन चार जिलों के पशुपालकों को होगा फायदा
दरअसल, यहां पर राजस्थान राज्य की बात की जा रही है। जहां पर आपको बता दे कि पशुपालकों के लिए एक शानदार स्कीम आई है। जिसमें प्रति लीटर दूध पर 7 रुपए का बोनस मिलेगा। जिसमें आपको बता दे की डेयरी विभाग स्टेट बॉर्डर के जिलों के दुग्ध संघों को और अधिक सुदृढ़ के लिए काम किया जा रहा है। जिसमें गुजरात बॉर्डर से लगे हुए चार जिले दुग्ध संघ उदयपुर, बाड़मेर, रानीवाड़ा और बांसवाड़ा के लिए यह ख़ास पॉलिसी है। जिससे अब उनकी आमदनी में वृद्धि हो जाएगी।
दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को पहले मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत ₹5 अनुदान मिलता था, लेकिन अब ₹2 प्रति लीटर अधिक बोनस मिलेगा। बताया जा रहा है कि यहां से 175000 किलो दूध का संकलन किया जाता रहा है। इस तरह इन चार जिलों से बड़ी मात्रा में दूध आता था। जिससे इन पशुपालकों के लिए सरकार और भी कई तरह के प्रयास कर रही है।