12 महीने खिले-खिले फूलों से सजा रहेगा घर, गमलें में लगाएं ये खास पौधा, जानें फूल का नाम और लगाने का तरीका

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा पौधा लगाए जो कि हमेशा फूल दे तो चलिए इस लेख में जानते हैं ऐसे ही एक पौधे के बारे में, जिसमें बेहद सुन्दर खिलते है-

12 महीने फूलों से सजा रहेगा घर

फूल लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। घर में फूल लगाने से सुख समृद्धि और प्रेम स्नेह का माहौल बना रहता है। फूलों का इस्तेमाल धार्मिक पूजा-पाठ में भी किया जाता है। इसके अलावा घर सजाने के लिए भी लोग फूल लगाते हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसे फूल की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे हमेशा सुंदर खिले-खिले फूल देखने को मिलेंगे। यह छोटा सा हल्का सा पौधा है, जिसे आसानी से लगा सकते हैं, और घर के किसी कोने में रख सकते हैं, चलिए आपको इस फूल का नाम, वैरायटी और लगाने का तरीका बताते हैं।

फूल का नाम क्या है?

जिस फूल की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है कॉर्नेशन फ्लावर(carnation flower)। यह पूरे साल फूल देता है। इसकी वैरायटी की बात करें तो लाल कॉर्नेश, सफेद कॉर्नेशन और गुलाबी कॉर्नेशन जैसे कई रंग का यह फूल देखने को मिलता है। यह बेहद आकर्षक फूल होते है, लंबे समय तक यह फूल ताजा रहते हैं, इससे हल्की-मीठी सुगंध भी आती है।

यह भी पढ़े- नीलगाय की खेत में होगी नो एंट्री, रसोई में रखी इन 3 चीजों का उपाय करके देखें, खेत की तरफ देखेंगे भी नहीं जंगली जानवर

इस फूल को कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कॉर्नेशन फ्लावर कैसे लगाएं-

  • कारनेशन का फूल लगाने के लिए बढ़िया जल निकासी वाली दोमट मिट्टी का चयन करें। इसके लिए हल्की मिट्टी बेहतर होती है।
  • मिट्टी तैयार करने के लिए बगीचे की मिट्टी के साथ 2 मुट्ठी कैल्शियम पाउडर, 2 मुट्ठी नीम की खली और 4 मुट्ठी लीफ कंपोस्ट यानी की पत्तियों से तैयार की हुई जैविक खाद मिलानी है। यह मात्रा 8 इंच के गमले के लिए है।
  • अगर मिट्टी कठोर है तो तीन से चार मुट्ठी उसमें धान की भूसी।
  • इसके बाद पौधा लगाए।
  • इसके पौधे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • फिर थोड़ा सा जड़ के आसपास पानी देना है। पूरा गमला भरके पानी नहीं देना है।
  • 4 से 6 घंटे की से धूप चाहिए होती है। इसलिए धूप वाली जगह पर रखें।
  • 15 से 20 दिन बाद इसमें ऑर्गेनिक कार्बन आधी मुट्ठी और फ्लावर बूस्टर दो से तीन मुट्ठी डाल सकते हैं। यह सब नहीं है तो जैविक खाद डाल सकते हैं और थोड़ा सा पानी देंगे।
  • डेढ़-दो महीने में पौधे से फूल मिलने लगते हैं और ज्यादा लंबे समय तक इससे फूल मिलते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को 8 हजार रु देगी राज्य सरकार, बढ़ गई वित्तीय सहायता, इन किसानों के खाते में बिना कुछ किये आ जाएंगे पैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद