मोगरा के पौधे में फूल कम हो गए हैं? तो चलिए बताते हैं, अगस्त में क्या करना है, कौन-सी खाद देनी है और कैसे देखभाल करनी है-
अगस्त में मोगरा की देखभाल
इस समय कई लोगों की शिकायत है कि मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले आपको पौधे की ऊपर से कटिंग करनी है, यानी सबसे ऊपर के हिस्से (टिप) को थोड़ा-थोड़ा काट देना है। इससे नई शाखाएं निकलेंगी और फूल भी अधिक आएंगे। लेकिन, आपको पौधे को मजबूत बनाना होगा और उसे पोषक तत्व देने होंगे। बरसात में अधिक पानी जाने से पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, क्योंकि पोषक तत्व मिट्टी में नीचे बैठ जाते हैं। इसलिए, घरेलू खाद देना ज़रूरी है।
मोगरा के लिए घरेलू खाद
मोगरा के लिए यहां जिस घरेलू खाद की बात की जा रही है, उसे देने से पौधे में ढेर सारे फूल आएंगे। इसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें—
- सबसे पहले मिट्टी की ऊपर की परत की हल्की गुड़ाई करें और उसे निकाल लें।
- निकाली गई मिट्टी को एक दिन धूप में रख दें। तथा गमलें की ऊपर की मिट्टी को भी धूप लगने दें।
- अब एक तरल खाद तैयार करें। इसके लिए 3 लीटर पानी में एक कटोरी लकड़ी की राख, सरसों की खली, 5-6 केले के छिलके, एक गिलास खट्टी दही आदि डाल दें।
- इस मिश्रण को 5-6 दिन तक ढककर रखें।
- तैयार खाद को छानकर मिट्टी में डालें।
- खाद डालने से पहले मिट्टी में थोड़ा सा पुराना गोबर खाद, थोड़ा-सा सीवीड पाउडर, हल्दी पाउडर और 3-4 चाक के टुकड़े मिला दें।
- अंत में जो मिट्टी आपने धूप में सुखाई थी, उसे वापस डाल दें और तरल खाद भी डाल दें।
इन सभी तरीकों से फूल अधिक आएंगे। इसके अलावा, समय-समय पर पौधे की कटिंग करते रहें और जड़ों की छंटाई भी करें। फरवरी में जड़ों की छंटाई की जा सकती है और मिट्टी बदली जा सकती है।
साथ ही, ध्यान रखें कि पौधे को रोज़ 7-8 घंटे धूप लगनी चाहिए। जो पुरानी, सूखी पत्तियां हैं, उन्हें हटा दें। बीच-बीच में नीम ऑयल, बेकिंग सोडा आदि मिलाकर स्प्रे करें, ताकि कीड़ों की समस्या न हो।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद