शिमला मिर्च की खेती में किसान को बनाया करोड़पति। आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जो इटावा जिले के चकवा बुजुर्ग के रहने वाले किसान है। इनका नाम आलोक प्रताप है यह किसान सालाना शिमला मिर्च की खेती से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इतना ही नहीं है किसान 15 एकड़ जमीन में मल्चिंग विधि और सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई योजना का इस्तेमाल करके शिमला मिर्च की खेती करते हैं।
किसान अपनी कड़ी मेहनत और नई तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। आइए उनकी सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
शिमला मिर्च का उत्पादन
आलोक प्रताप का कहना है कि वह लगभग 8 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च की खेती करते हैं। जिसमें उनका लगभग 350 टन शिमला मिर्च का उत्पादन प्राप्त होता है। इतना ही नहीं इन्होंने कुछ जमीन लीज पर भी ली हुई है जिससे उनका सालाना एक करोड़ रुपए की कमाई आराम से हो जाती है।
यह भी पढ़े: ग्वार के भाव ने छुआ सातवां आसमान, बने हुए हैं कीमतों में तेजी के आसार, जाने आज का ताजा मंडी भाव
किसान फिलहाल 15 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं। किसान का कहना है कि उनके पिता ने लगभग 25 साल पहले एक एकड़ जमीन में शिमला मिर्च की खेती शुरू की थी। जो आज 15 एकड़ पर पहुंच चुकी है और करोड़ों की कमाई करके दे रही है।
मात्र 60 दिन में होती है फसल तैयार
किसान का कहना है कि इसकी खेती करना बहुत ही आसान है जिसके लिए वह पहले खेत को अच्छे से जोत लेते हैं। जिसके बाद में मेड बना करके शिमला मिर्च के पेड़ को एक-एक फीट की दूरी पर लगा देते हैं। जिसके बाद गोबर खाद हर पेड़ के पास में डालते है। इसके बाद ड्रिप से सिंचाई की जाती है। इसके बाद केवल 50 से 60 दिन में फसल तैयार हो जाती है।
शिमला मिर्च की खेती में लागत और कमाई
शिमला मिर्च की खेती में किसान का कहना है कि इस फसल को शुरुआत में 60 से ₹70 प्रति किलो बेच आ जाता है। साथ ही बाद में 30 से ₹40 प्रति किलो इसका भाव मिल जाता है। इतना ही नहीं यह फसल लगभग सालाना एक करोड़ रुपए की कमाई करके देती है।
यह भी पढ़े: गेहूं की नई आवक आते ही भाव में होने लगी गिरावट, किसानों की बढ़ेगी मुश्किलें