गुड़हल के फूलों का आकार बड़ा करें, पौधे को दे तगड़ी ग्रोथ कैल्शियम के यह 4 सस्ते स्रोत, फूल-फल-सब्जी सभी के लिए है अचूक उपाय

गुड़हल के फूलों का आकार बड़ा करने के लिए तथा पौधे विकास तेज करने के लिए और अन्य फूल, फल, सब्जी के पौधों के लिए कैल्शियम के यह 4 खाद बहुत ही ज्यादा कारगर है जो की ₹10 में भी उपलब्ध है-

गुड़हल के फूलों का आकार

अगर आपने गुड़हल के फूल की कटिंग की है, या आप देख रहे हैं कि आपका गुड़हल का पौधा बढ़ नहीं रहा है। उसका विकास रुक गया है, फूल छोटे-छोटे आ रहे हैं, कलियां कम बन रही है तो इस लेख में आपको कैल्शियम के कुछ सस्ते स्त्रोत बताने जा रहे हैं। जिनमें से कोई एक भी अगर पौधे को देते हैं तो उसका विकास अच्छे से होने लगेगा। कीटों की समस्या भी नहीं आएगी। कैल्शियम के यह स्रोत आप अन्य फूल, फल, सब्जी के पौधों को भी दे सकते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

कैल्शियम वाली खाद

यह भी पढ़े-गर्मी में पौधों के मुश्किल दिन करें आसान, रसोई में रखी ये सफेद खाद रखे-रखे हो जाती है तैयार, जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदा

कैल्शियम वाली खाद

कैल्शियम की खाद पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। लेकिन इसके लिए आपको बाजार में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। चलिए कैल्शियम के चार स्रोत बताते हैं, जिसमे इस्तेमाल की मात्रा भी जानेंगे-

  • पौधों में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ₹10 में ढेर सारी चॉक मिल जाती है। एक गमले के लिए एक चम्मच चॉक का पाउडर दे सकते हैं। 10 से 12 इंच का गमला है तो उसमें एक चॉक को दो टुकड़ों में तोड़कर मिट्टी पर दबा सकते हैं। इससे पानी के साथ धीरे-धीरे पौधे को कैल्शियम मिलता रहता है। गुड़हल के साथ-साथ मनी प्लांट के लिए भी है बहुत ही ज्यादा कारगर होती है।
  • दही का इस्तेमाल भी कैल्शियम के रूप में कर सकते हैं। दही 30 से 40 ग्राम लेकर उसमें 3 ग्राम हींग मिलाकर पानी करीब 1 लीटर मिलाकर 5 से 6 दिन के लिए बंद करके रखना है और फिर इस 1 लीटर मिश्रण में 5 लीटर साफ़ पानी मिलाकर पौधों में आप स्प्रे भी कर सकते हैं और खाद के रूप में मिट्टी में डाल सकते हैं।
  • अंडे अगर खाते हैं तो उसके छिलके धोकर, सुखाकर, पीसकर, नींबू या विनेगर में थोड़ा सा मिलाकर मिट्टी में मिला सकते हैं। एक या दो चम्मच मात्रा सही होगी।
  • इन सबके अलावा चूना लगाने वाला भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें एक चम्मच चूना 2 लीटर पानी में डालकर कुछ समय के लिए रखने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें दही वाली जो खाद है वह कीटनाशक के रूप में भी काम करती है, उसका स्प्रे भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Read more

नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद