नई तकनीकी का इस्तेमाल कर किसान ने अपनी आय बढ़ाई चार गुना ज्यादा। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम निमोरा के रहने वाले हैं इनका नाम ओमप्रकाश जाट है। यह किसान 25 एकड़ जमीन में सालाना 30 से 40 लाख रुपए की कमाई करते हैं।
कृषि विभाग की सलाह के साथ किसान ओमप्रकाश नई तकनीकी का इस्तेमाल करके सब्जी और मसाले की खेती से मालामाल हो चुके हैं। किसान ने खेती को मुनाफे का धंधा बना लिया है। आइए इस किसान की सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
धनिया और मिर्च की खेती
किसान ओमप्रकाश जाट 25 एकड़ जमीन में खेती करते हैं। जिससे वह सालाना 30 से 40 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं बता दे की धनिया की खेती से किसान ₹400000 तो वही मिर्च की खेती से 20 से 25 लाख रुपए की कमाई कर रहा है। साथ ही करेले की खेती से 30 से 35 लाख रुपए की कमाई हो रही है। बता दे कि किस खर्चा निकालकर सालाना 30 से 40 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा रहा है।
यह भी पढ़े: साल 2025 के फरवरी माह में सोयाबीन के भाव में होगी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी, जाने वर्तमान स्थिति
कृषि विभाग ने दी राय
कृषि विभाग से राय लेकर किसान ने सब्जियों की खेती की इसके बाद उन्होंने 5 एकड़ में मिर्ची और 6 एकड़ में करेले साथ ही मिर्च की दो किस्मों के 61000 पौधे लगाए इसके बाद किस ने ड्रिप इरीगेशन मल्चिंग पौध संरक्षण और दवाइयां पर लगभग 750000 का खर्च किया। जिसके बाद उनको मिर्ची का उत्पादन लगभग 1500 क्विंटल हुआ। बता दे कि इस मिर्च की खेती से उन्होंने 25 लाख रुपए की कमाई की है। इस प्रकार किसान कम लागत में चार गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहा है।
मात्र 50000 की लागत और लाखों का मुनाफा
किसान ओम प्रकाश में धनिया के खेत में ₹50000 की लागत लगाकर 3 एकड़ धनिया से 450 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया जिससे कि उन्होंने 4.5 लाख रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही किसान ने छेड़ करेले की खेती से 30 से 35 लख रुपए की कमाई की साथ ही 5 एकड़ जमीन में प्याज लगाए हैं। इस प्रकार किसान 20 एकड़ जमीन में खेती करके 30 से 40 लाख रुपए की कमाई कर रहा है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद