अनोखे पत्ते की यूनिक खेती करके किसान ने 90 दिनों में कमाया तीन गुना मुनाफा, जाने क्या है इस खास पत्ते का नाम

अनोखे पत्ते की यूनिक खेती करके किसान ने 90 दिनों में कमाया तीन गुना मुनाफा। आइए जानते है इस किसान की सफलता के बारे में।

किसान राममिलन पटेल

आज तक आपने केवल सब्जियों की और फलों की खेती के बारे में सुना होगा जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो जो दालों, सब्जियो और फलों की खेती ना करके पिपरमेंट की खेती कर रहे हैं और तीन गुना मुनाफा कमा रहे हैं। इनका कहना है कि बाकी सब्जियां को मौसम से बहुत फर्क पड़ता है। लेकिन इस फसल पर किसी तरह के मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पिपरमेंट की कटाई हो चुकी है और इसकी पिराई चल रही है।

कब की जाती है इसकी खेती

किसान राममिलन का कहना है कि इस खेती को मई-जून में 2 से 3 बार गहरी जुताई करने के बाद इसको धूप लगे पर जुलाई के महीने में धान की तरह इसकी रोपाई होती है। इस फसल को खेत में लगभग 5 से चेंज की दूरी पर इसके पौधे लगाए जाते हैं। यह पौधे बेल के रूप में तैयार होते हैं इसीलिए इसकी जड़े लगाई जाती है।

यह भी पढ़े: दुधारू पशुओं के आहार में इन अमृत्तुल्य चीजों का करें इस्तेमाल, पशुओं की दूध देने की क्षमता में होगी वृद्धि

फसल कितने महीने में तैयार होती है

पिपरमेंट की फसल को लगभग 90 से 100 दिन तैयार होने में लग जाते हैं। इसके बाद में इस फसल की पिराई करने का काम होता है। लेकिन आपको इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि साल भर में इसकी खेती केवल एक बार की जाती है।

नुकसान का कोई खतरा नहीं

इस फसल की खेती अगर आप करते हैं तो आपको बता दे कि इस फसल में नुकसान का कोई चांस नहीं होता क्योंकि जानवर इसको खाते नहीं है और इसकी देखरेख भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही खरपतवार के साथ कीड़ों पर भी ध्यान देना होता है। इस पर समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करना जरूरी होता है।

पिपरमेंट से कमाई

पिपरमेंट की खेती से कमाई की अगर बात करें तो किसान राममिलन बताते हैं कि इन्होंने पिछले साल 35 बीघा जमीन में इसकी खेती की थी लेकिन इस बार इन्होंने केवल पांच बीघा जमीन में ही इसकी खेती की है क्योंकि साल में एक बार ही की जाती है और उसके बाद इसको एक साल का गैप दिया जाता है। इन्होंने एक बीघा जमीन में 3000 की लागत लगे जिसमें उन्होंने₹10000 का मुनाफा कमाया। पिपरमेंट से तेल तैयार किया जाता है जो 1 लीटर लगभग ₹900 से लेकर हजार रुपए बिकता है।

यह भी पढ़े: पशु के गोबर करते ही पशुपालक पर ठोक दिया 9000 का जुर्माना, भैंस को भी किया जब्त

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद