आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो फूलों के राजा कहे जाने वाले फूल गुलाब की खेती से लाखों रुपए कमा रहा है आपको बता दे कि यह किसान 8 एकड़ जमीन में गुलाब की खेती करता है साथ ही से लाखों रुपए कमाता है। हम जिस किसान के बारे में बात कर रहे हैं वह नर्मदा पुरम जिले की इटारसी तहसील के तीखड़ गांव के रहने वाले हैं। इस किसान का नाम सुधीर वर्मा है जो गुलाब की खेती से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं।
इस किसान ने कम से कम 800 कस्टमर फिक्स बना रखे हैं जो इनसे फूल खरीदते हैं। मार्केट में फूलों की बहुत ज्यादा डिमांड होने की वजह से फूलों से अच्छी कमाई होती है। किसान का कहना है कि वह पहले लगभग 23 साल पहले पारंपरिक खेती किया करते थे लेकिन उसके बाद में उन्होंने गुलाब की खेती शुरू कर दी। आइए इस किसान की सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पारंपरिक खेती से हटके शुरू की गुलाब की खेती
किसान का कहना है कि वह पहले गेहूं और सोयाबीन की खेती करते थे लेकिन इनको उसे समय बहुत ही कम मुनाफा हो पाता था साल भर मेहनत करने के बावजूद उनको उतनी कमाई नहीं मिल पाती थी जितनी मिलनी चाहिए थी। इतना ही नहीं इन्होंने इसके बाद में 2001 में कृषि अधिकारियों से चर्चा की और फूलों की खेती के बारे में विचार विमर्श किया।
इसके बाद इन्होंने विभाग की मदद से फूलों की तकनीकी के बारे में जाना और सिखा। इसके बाद इन्होंने नोएडा के IIHT और लखनऊ के सीमैप से ट्रेनिंग ली और फूलों की खेती शुरू कर दी और साथ ही इन्होंने महाराष्ट्र के सांगली और सतरा में भी खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रकार इन्होंने फूलों की खेती शुरू की और आज वह सफल खेती कर रहे हैं।
कैसे की शुरुआत
किसान ने साल 2001 में लगभग 13 गुलाब के पौधे लगाएं और उसकी खेती शुरू कर दी। इसके बाद में इन्होंने धीरे-धीरे करके मेहनत करते गए और जैसे-जैसे इनके पास कमाई आती गई उन्होंने अपना कार्य बढ़ाने का निश्चय किया और आज के समय में वह 8 एकड़ जमीन में गुलाब की खेती कर रहे हैं। आपको बता दे की इन्होंने आठ लोगों को काम पर भी रखा हुआ है। इसके साथ ही यह गुलाब जल भी तैयार करते हैं और उसको भी बेचते हैं।
गुलाब से कमाई
किसान का कहना है कि इन्होंने गुलाब जल बनाने की मशीन लगभग 65000 में खरीदी थी और आज वह गुलाब के फूलों से गुलाब जल बनाकर भी बेचते हैं और 1 लीटर गुलाब जल को ₹300 में बेचते हैं। इसके साथ ही वह गुलाब बेचकर भी साल भर में 20 लाख रुपए कमा लेते हैं। इस प्रकार किसान सालाना लाखों रुपए कमा रहा है।