Business Idea: आसान टिप्स से घर पर बने फ्री का खाद, हाथों हाथ होती है धड़ाधड़ बिक्री। आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में।
आजकल लोग घर पर खाद तैयार करने का काम कर रहे हैं। कई लोग इसको गमले में गार्डनिंग के लिए तैयार करते हैं तो कई लोग इसको तैयार करके बेच के इससे पैसा कमा रहे हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि यह खाद कैसे तैयार किया जाता है वह भी आसान तरीके से घर पर।
वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करना बहुत आसान होता है इस खाद को तैयार करने के लिए आपको गाय या भैंस के गोबर के साथ बचा हुआ खाना और सड़ी-गली पत्तियां होनी चाहिए जिसको केंचुए खाकर खाद तैयार करते हैं।
सबसे पहले आपको इस खाद को तैयार करने के लिए किसी तरह के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बस जी भी जगह पर इसको तैयार करना चाहते हैं वहां पर करी बनवानी होती है जिनकी क्यारी की लंबाई तो आप अपने हिसाब से रख सकते हैं इसकी चौड़ाई दो से ढाई फीट की होनी बहुत आवश्यक होती है।
इन क्यारियों में केंचुए अच्छे से प्रजनन भी कर ले और गति से खाद भी बनाएं ऐसी ही आप अपने हिसाब से आवश्यकता के मुताबिक क्यारियां तैयार करवा सकते हैं। इसके बाद इन तैयारी में आपको गाय भैंस के गोबर को डालकर इसमें केंचुए को डालकर खाद बना सकते हैं।
गोबर को डालने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि गोबर ताजा नहीं होना चाहिए क्योंकि गोबर निकालने के बाद आपको इसको 10 से 11 दिन तक रखना होगा ताकि इसकी हीटिंग बाहर निकल जाए।
गोबर की हिटिंग निकल जाने के बाद केंचुए अच्छे से उसको फीड कर पाते हैं इससे खाद की वृद्धि तीव्र गति से होती है और क्यारी में नमी बनाए रखनी है नमी इतनी होनी चाहिए कि जब आप खाद को उठा तो आपकी उंगलियों में पानी लगना चाहिए लेकिन पानी टपक कर नीचे नहीं गिरना चाहिए।
इस प्रकार आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए घर पर ही काम वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करके इसको बेच सकते हैं और इसे पैसा कमा सकते हैं।