बुढ़ापा कभी नहीं आएगा घर में लगाएं यह छोटा सा पौधा, बिना बीज फ्री में भी हो जाता है तैयार, जानिए इसे लगाने का तरीका

बुढ़ापा कभी नहीं आएगा घर में लगाएं यह छोटा सा पौधा, बिना बीज फ्री में भी हो जाता है तैयार, जानिए इसे लगाने का तरीका।

बुढ़ापा दूर करने वाला पौधा

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे पौधे की जानकारी देने वाले हैं जो की बुढ़ापे को दूर रखता है। बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। सुंदरता को बढ़ाता है। सेहत के लिए फायदेमंद है। आजकल इसकी डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया के जमाने में लोगों तक अच्छी खबर तेजी से फैलती है। इसी तरह इस पौधे के बारे में भी सभी को पता है।

तो अगर आप भी रोजमेरी का पौधा घर पर लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसे लगाने का, इसकी देखरेख करने का तरीका बताने जा रहे हैं। क्योंकि रोज मेरी में अगर कुछ छोटी बातों का ध्यान ना रखा जाए तो वह सूख भी सकती है। तो चलिए जानते हैं मुफ्त में रोज मेरी कैसे लगाए और लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े- खुरपी-फावड़ा का बाप है ये कृषि यंत्र, खरपतवार निकाल मिट्टी को भुरभुरा बना देगा, Video में देखें कैसे करेगा काम

गमले में ऐसे लगाएं रोजमेरी का पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए रोज मेरी कैसे लगाएं।

  • रोजमेरी कटिंग के द्वारा लगाना बेहतर होता है। बीज से कभी-कभी पौधा नहीं उगता होता है।
  • कटिंग आप मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कटिंग से लगाने के लिए आपको 4 इंच की कटिंग लेनी है।
  • जिसमें नीचे का जो भाग है जिसे आप मिट्टी में लगाएंगे उतने भाग की पत्तियों को निकाल दे।
  • फिर मिट्टी की बात करें तो आपको अपने बगीचे की मिट्टी के साथ उसमें थोड़ा चावल की भूसी मिलाएं। खाद के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद ही मिला है। इसमें कभी केमिकल वाली यूरिया डीएपी खाद ना डालें। क्योंकि यह सेहत के लिए फायदेमंद है केमिकल वाली खाद से नुकसान होगा।
  • रोजमेरी के पौधे के लिए ऐसी मिट्टी होनी चाहिए जिसमें पानी डालते ही पानी सूख जाए। पानी गमले में ना रुके। पानी की निकासी का भी ध्यान रखें।
  • रोजमेरी लगाने के बाद आपको पानी डाल देना है। इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है। मिट्टी की नमी जाने के बाद इसमें पानी दीजिए। ज्यादा पानी देने से पौधा सूख जाता है।
  • सुबह शाम की जहां धूप आती हो उस जगह पर आप इसे लगाने के बाद रख दें।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद