ना मिट्टी ना खाद, सिर्फ पानी से हरे पत्ते और फूल फेंक देगा ये तना, जानें ब्राजीलियाई लकी बांस कैसे लगाएं

On: Sunday, December 8, 2024 12:29 PM
ब्राजीलियाई लकी बांस

ब्राजीलियन बैंबू प्लांट लगाकर घर में खुशहाली और भाग जगा सकते हैं। यह सुरक्षा का आशीर्वाद भी देता है। चलिए आपको इस पौधे को लगाने का तरीका बताते हैं।

ब्राजीलियाई लकी बांस की खासियत

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो की बेहद शुभ माने जाते हैं। उन्हें घर में लगाने मात्र से घर का भाग्य बदल जाता है, सुख समृद्धि आती है। जिसमें आज हम ब्राजीलियाई लकी बांस की बात कर रहे हैं, जो कि इसी श्रेणी में आता है। इसे लोग अपने लैपटॉप, कंप्यूटर आदि के पास भी लगाते हैं क्योंकि यह पौधा फॉर्मेल्डिहाइड, अवशोषित करने के लिए भी जाना जाता है। यह हवा को शुद्ध कर देता है तो अब हम इसके फायदे जान चुके हैं तो चलिए इसे लगाने का सबसे सरल तरीका बताते हैं।

यह भी पढ़े-  Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

ऐसे लगाए ब्राजीलियाई लकी बांस

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार ब्राजीलियाई लकी बांस लगाने का तरीका जानिए।

  • ब्राजीलियाई बांस को लगाने के लिए खाद, मिट्टी आदि की जरूरत नहीं होती। यह सिर्फ पानी में जीता है।
  • आपको एक कांच या फिर सेरेमिक कंटेनर लेना है। उसमें इस तने को रखना है और नीचे पानी डाल देना है। जिससे सिर्फ जड़ डूब जाए और पानी उतना बना के रखना है।
  • 40 दिन के भीतर अंकुरण दिखाई देगा। जिससे हरे पत्ते और कुछ दिन बाद फूल भी निकलने लगेगा।
  • घर के भीतर लगा रहे हैं तो थोड़ी बहुत रोशनी भी दिखाएं। लेकिन सीधी धूप के नीचे नहीं रखें।
  • सप्ताह में एक बार इसका पानी बदले।
  • पत्तियों में भी पानी छिड़कते रहे।
  • लेकिन ध्यान रखें पूरी लकड़ी आपको नहीं डुबानी है। सिर्फ जड़ के हिस्से में ही पानी बनाकर रखना है।

यह भी पढ़े- खरपतवार जड़ से होंगे नष्ट, कम मेहनत में मिलेगी अधिक पैदावार, Video में देखें खरपतवार हटाने का यंत्र बनाने का तरीका

Leave a Comment