ये लल्लनटॉप जुगाड़ कर देगा बोलती-बंद, 1 आदमी करेगा 3 लोगो का काम, यहाँ जानें बोरी भरने का जबरदस्त जुगाड़ क्या है।
ये लल्लनटॉप जुगाड़ कर देगा बोलती-बंद
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आये है। जिससे आपके काम को आसान किया जा सकता है और मजदूरों की संख्या कम हो जाएगी, जिससे खर्च भी कम आएगा। वह किसान जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं उन्हें कई तरह के खर्चे आते हैं। लेकिन अगर जुगाड़ का इस्तेमाल कर लिया जाए तो छोटे-बड़े सभी किसानों का काम आसान हो जाता है। तो चलिए आज हम आपके लिए फिर एक लल्लनटॉप जुगाड़ लेकर आए हैं।
1 आदमी करेगा 3 लोगो का काम
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग हैं जो की खेती किसानी से जुड़े जुगाड़ लेकर आते रहते हैं और उनके वीडियो वायरल होते हैं। क्योंकि देश में अभी भी अधिकांश जनसंख्या है जो की खेती किसानी कर रही है। लेकिन खेती का काम मेहनत का रहता है और जुगाड़ से काम आसान हो जाता है। ऐसा ही यह जुगाड़ है जिससे एक आदमी तीन लोगो का काम कर लेगा। दरअसल हम बोरी भरने के जुगाड़ के बात कर रहे हैं। जैसे कि किसान भाई जब बोरिया भरते हैं तो उसे दो जन पकड़ने के लिए लगते हैं और एक जन भरने के लिए लगते हैं। लेकिन अब पकड़ने वालों की छुट्टी हो जाएगी। क्योंकि एक अकेला ही बोरी भर लगा तो चलिए बताते हैं कैसे।
यहाँ जानें बोरी भरने का जबरदस्त जुगाड़ क्या है
ऊपर लगी तस्वीर में आप इस जुगाड़ को देख सकते हैं। यहां पर जुगाड़ बताने वाले भैया ने एक लोहे का ऐसा स्टैंड तैयार किया है। जिसमें बोरी के चारों मुंह के कोनो को फंसा कर टांग सकते हैं और उसमें एक व्यक्ति अनाज भरता जाएगा, बोरी फुल होने के बाद आप आसानी से उसे बाँध सकते हैं।