नीला आलू किसी ATM से कम नहीं, केवल आधे एकड़ में दे रहा ढाई लाख की कमाई। आज हम आपको एक ऐसे आलू के बारे में बताने जा रहे हैं जो सामान्य आलू से बिल्कुल अलग है। यह आलू कलर में नीला होता है। इस आलू की खेती करके किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस नीले आलू की डिमांड इसीलिए ज्यादा है क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। इस नीले आलू की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीले आलू की खेती कैसे करें
नील आलू की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इसके बीजों की जरूरत पड़ती है। इस आलू की खेती दोमट मिट्टी और रेतीली मिट्टी में बहुत अच्छे से की जा सकती है। भूमि को सामान्य पीएच की मिट्टी में 100 किलो छूने की डस्ट का खेत में स्प्रे करना होगा। आपको 800 आलू की बुवाई प्रति एकड़ के हिसाब से करनी होगी। फिलहाल इस आलू की बुवाई का सही समय चल रहा है।
यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों में तेजी के आसार, जाने क्या कहता है सोयाबीन मंडियों में सोयाबीन के दामों का गणित
आलू का बीजोपचार
आलू की फसल की बुवाई करने से पहले आपको इसका बीजोपचार करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको 15 लीटर साफ और स्वच्छ पानी लेना होगा इसमें 1 किलो चूना पत्थर ले और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना होगा जिसके बाद इसको निकाल करके 10 से 15 मिनट छाया में फैला कर रख देना है इसके पश्चात आपको इसको खेत में लगा देना है।
बुवाई का तरीका
नील आलू की फसल को बुवाई करने के लिए आपको खुले खेती में यानी मा फसल प्रणाली में सिंगल लाइन से 8 से 9 इंच की दूरी पर एक फीट चौड़ा मेरा तैयार करके और हाफ कट की नली बनाकर के बुवाई करना होगा। इसके बाद खुले में भी इसको पोटैटो प्लांटर से बुवाई कर सकते हैं। इसके साथ ही मल्टी लेयर खेती के अंदर 4 फीट चौड़े बेड पर तीन लाइन में 8 से 9 इंच की दूरी और 2.5 से 3 इंच की गहराई में इसकी बुवाई करना होगा। इस प्रकार आप नील आलू की बुवाई कर सकते हैं।
नीले आलू से कमाई
नील आलू की यह फसल तैयार होने में लगभग 100 से 110 दिन का समय ले लेती है इतना ही नहीं इसकी सामान्य उपज लगभग 150 क्विंटल तक रहती है। इसके साथ ही से कमाई की अगर बात करें तो मार्केट में इसकी कीमत 60 से ₹70 प्रति किलो पाई जाती है। फिलहाल इसकी कीमत मार्केट में ₹100 प्रति किलो चल रही है। इस प्रकार आप इस नीले आलू से लाखों की कमाई कर सकते हैं।